23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लेडी टीचर ने प्यार में फंसाकर लगाया रेप का आरोप, बेइज्जती बर्दाश्त नहीं कर पाया ‘प्रेमी’ स्टूडेंट

mp news: रेप केस में युवक को पुलिस ने किया था गिरफ्तार, 50 हजार में सेटलमेंट होने के बाद युवक घर लौटा और आते ही फांसी लगा ली..युवक और लेडी टीचर के बीच हुई वॉट्सएप चैटिंग आई सामने...।

2 min read
Google source verification
indore teacher sudent case

mp news: मध्यप्रदेश के इंदौर में एक बहुत ही सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक लेडी टीचर और स्टूडेंट के बीच ऐसा कुछ हुआ कि युवक ने सुसाइड कर लिया। युवक की मौत के बाद लेडी टीचर के साथ उसकी वॉट्सएप चैटिंग और एक तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर में लेडी टीचर युवक को किस करते दिख रही है तो वहीं वॉट्सएप चैट में लेडी टीचर ने ये भी लिखा है कि वो लड़की है और उसे झूठे रेप केस में फंसा देगी। इस घटना में पुलिस पर भी 3.50 लाख रूपए मांगने के आरोप युवक के परिजन ने लगाए हैं। चलिए बताते हैं पूरा मामला..।

लेडी टीचर ने स्टूडेंट पर लगाया था रेप का आरोप

जिस युवक ने सुसाइड किया है उसका नाम गौरव हाड़ा है गौरव बीफार्मा का स्टूडेंट था। वो जिस कॉलेज में पढ़ाई करता था उसी कॉलेज की एक लेडी टीचर ने बीते दिनों गौरव के खिलाफ रेप की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी। लेडी टीचर की शिकायत पर पुलिस ने गौरव को गिरफ्तार किया था। गौरव के पिता का आरोप है कि गौरव की गिरफ्तारी के बाद महिला थाने के जांच अधिकारी गौरी तिवारी और थाना प्रभारी कौशल्या चौहान ने उनसे 3 लाख 50 हजार रुपए की मांग की। गौरव के पिता के मुताबिक 50 हजार रुपए उन्होंने ब्याज पर लिए और किसी तरह मामला सेटल करा दिया। जिसके बाद पुलिस ने गौरव को थाने से छोड़ दिया था।


यह भी पढ़ें- नहाते वक्त प्रिंसिपल ने खींची महिला कर्मचारी की तस्वीर, रोजाना रूम में बुलाने का भी आरोप


घर जाकर गौरव ने लगाई फांसी

थाने में हुए सेटलमेंट के बाद गौरव घर पहुंचा और कमरे में जाकर रोने लगा। बाद में डिप्रेशन में आकर गौरव ने उसी कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। गौरव की मौत के बाद परिजन ने उसके शव को रखकर प्रदर्शन भी किया और उच्च अधिकारियों से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। गौरव के परिजन ने लेडी टीचर और गौरव के बीच वॉट्सएप पर हुई चैटिंग और एक फोटो भी वायरल की है।

वॉट्सएप चैटिंग से सनसनीखेज खुलासा

गौरव के परिजन ने लेडी टीचर और गौरव के बीच हुई वॉट्सएप चैट के जो स्क्रीन शॉट वायरल किए हैं उनमें लेडी टीचर की ओर से साफ साफ लिखा है कि 'ये मत भूल की मैं लड़की हूं बेकार फंसा सकती हूं'। इतना ही नहीं जो तस्वीर सामने आई है उसमें लेडी टीचर गौरव को किस करते हुए भी दिख रही है। जिससे लग रहा है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था।


यह भी पढ़ें- मंदिर की छत पर 'महापाप' कर रहे कपल का VIDEO वायरल