ग्वालियर

Gwalior airport शहर के लोग सबसे ज्यादा उड़ रहे दिल्ली की ओर, जून में 11,491 ने किया सफर

ग्वालियर से छह शहरो के लिए फ्लाइट चल रही है। इनमें एक ही महीने में सबसे ज्यादा यात्री दिल्ली आ जा रहे है। इसके बाद मुंबई के यात्री फ्लाइट को मिल रहे है। नए एयरपोर्ट के विस्तार ...

1 minute read
Jul 12, 2024
gwalior_flight

Gwalior airport ग्वालियर से छह शहरो के लिए फ्लाइट चल रही है। इनमें एक ही महीने में सबसे ज्यादा यात्री दिल्ली आ जा रहे है। इसके बाद मुंबई के यात्री फ्लाइट को मिल रहे है। नए एयरपोर्ट के विस्तार के बाद अभी भी कुछ ही शहरों के यहां से यात्री मिल रहे है। दिल्ली और मुंबई की फ्लाइट को पिछले कई महीने से ज्यादा यात्री मिलने के पीछे यह भी बड़ा कारण है कि यहां से कई बड़े शहरों के लिए फ्लाइट आसानी से मिल जाती है। वहीं मई की अपेक्षा जून में फ्लाइटें ज्यादा आई। जहां मई में 292 फ्लाइट आई और गई। वहीं जून में यह संख्या बढ़कर 312 हो गई है। इससे भी कुछ यात्री बढ़ गए। मई में कुछ फ्लाइटें रद्द होने से इनकी संख्या कम थी।

इंदौर के बाद अब हैदराबाद के यात्री घटे

पिछले काफी समय से इंदौर से आने जाने वाले यात्री काफी समय से कम ही चल रहे है। इसके चलते यह आंड़ा हजार तक भी नहीं पहुंच पा रहा था। लेकिन जून महीने में हैदराबाद के यात्री सबसे कम ही रहे है।

मई जून की छुट्टियों के चलते बढ़ते है यात्री

मई- जून के महीने में बच्चों की छुट्टियों के चलते यात्रियों का लोड़ काफी बढ़ जाता है। इससे मई और जून में फ्लाइट में काफी यात्रियों ने सफर किया। अब जुलाई के महीने से यात्रियों की संख्या कुछ कम होने लगेगी। इसका असर आने वाले समय से फ्लाइट पर दिखाई देगा।

ऐेसे मिले फ्लाइटों को यात्री

अहमदाबाद--------- 732
बेंगलुरु --------- 4029
दिल्ली --------- 11491
हैदराबाद --------- 103
इंदौर --------- 1422
मुंबई --------- 9250

यात्री बढ़ाने को लेकर कर रहे प्रयास

दिल्ली, मुंबई के साथ अन्य शहरों के लिए भी यात्री बढ़े। इसके लिए प्रयास किए जा रहे है। पिछले काफी समय से दिल्ली के यात्री तेजी से बढ़े है।
काशीनाथ यादव, डायरेक्टर राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट

Published on:
12 Jul 2024 05:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर