ग्वालियर

एमपी में बनेगा 28.516 कि.मी लंबा एक्सेस कंट्रोल्ड 4-लेन, केंद्र सरकार ने पास किए 1347.6 करोड़

Gwalior-Morena National Highway : ग्वालियर-मुरैना राष्ट्रीय राजमार्ग पर पश्चिमी हिस्से पर जल्द ही फोर लेन में अपग्रेड किया जाएगा। इस निर्माण के लिए केंद्र ने 1347.6 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं।

less than 1 minute read

Gwalior-Morena National Highway :मध्य प्रदेश में स्थित ग्वालियर-मुरैना राष्ट्रीय राजमार्ग पर पश्चिमी हिस्से पर जल्द ही फोर लेन में अपग्रेड किया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार से बजट की स्वीकृति दे दी गई है। इस संबंध में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी देते हुए कहा कि, विभाग की ओर से 4-लेन बाईपास के निर्माण के लिए 1347.6 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि, मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के पश्चिमी हिस्से में 28.516 किमी लंबाई के एक्सेस कंट्रोल्ड 4-लेन बाईपास के निर्माण के लिए 1347.6 करोड़ रुपये की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है।

केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी

ये परियोजना मुरैना और ग्वालियर जिले तथा मार्ग में स्थित अन्य महत्वपूर्ण ब्लॉकों और तहसील मुख्यालयों को जोड़ेगी। यह सड़क खंड धमनी के रूप में कार्य करता है तथा राष्ट्रीय राजमार्ग-46 और राष्ट्रीय-44 और आगामी आगरा-ग्वालियर एक्सेस कंट्रोल्ड हाईवे को कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।

इस खंड के विकास से लंबे मार्ग के यातायात और माल ढुलाई की समग्र दक्षता में सुधार होगा, जिससे यातायात का सुचारू और सुरक्षित प्रवाह सुनिश्चित होगा, यात्रा समय में पर्याप्त कमी आएगी।

Published on:
02 Apr 2025 04:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर