ग्वालियर

Rain Alert: चक्रवात लाएगा बारिश, 3 दिन बारिश की चेतावनी

Heavy Rain Alert: मौसम विभाग ने भोपाल, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, हरदा, खंडवा, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोक नगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

2 min read
Heavy Rain Alert

Heavy Rain Alert: मध्यप्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है। मानसून ट्रफ लाइन मंगलवार को वापस लौट आई। इससे हवा में नमी बढ़ गई। इससे गरज- चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई। इससे गर्मी से राहत मिल गई। बारिश से तापमान में 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज हुई।

मौसम विभाग ने 31 जुलाई को गरज- चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश के आसार जताए हैं। 3 अगस्त तक झमाझम बारिश हो सकती है, क्योंकि बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बन रहा है। दरअसल शहर में 31 जुलाई तक 309 मिलीमीटर औसत बारिश होती है, लेकिन इस बार बादल ज्यादा मेहरबान रहे है।


बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम

औसत से 143 मिली मीटर अधिक बारिश हो चुकी है। पिछले दस सालों में सबसे अधिक बारिश है, लेकिन बांधों के कैचमेंट में कम पानी बरसने की वजह से जल स्तर नहीं बढ़ा है। बांधों का जल स्तर ऊंचा बना हुआ है, क्योंकि अब अच्छी बारिश के लिए अगस्त माह ही शेष है। बंगाल की खाड़ी से जो सिस्टम आए हैं, वह प्रदेश के मध्य हिस्से से होते हुए गुजर रहे हैं। मंगलवार को कुल एक इंच बारिश दर्ज हुई।

शिफ्ट हो जाएगी मानसून ट्रफ लाइन

  • मानसून ट्रफ लाइन अगले चार से पांच दिन में उत्तर की ओर से शिफ्ट हो जाएगी। यह हिमालय की तराई की ओर जा रही है। मानसून ट्रफ लाइन के हिमालय में शिफ्ट होने पर मानसून ब्रेक हो जाएगा।
  • 31 जुलाई से चार अगस्त के बीच ग्वालियर-चंबल संभाग में भारी बारिश हो सकती है। मध्यम से भारी बारिश की संभावना बनेगी।
  • शिवपुरी, अशोकनगर में भारी बारिश की संभावना रहेगी। ग्वालियर व मुरैना में मध्यम बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज होगा। नमी के कारण लोगों को उमस का सामना करना पड़ेगा।

इन जिलों में अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने भोपाल, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, हरदा, खंडवा, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोक नगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना में बारिश का अलर्ट जारी किया है। श्योपुर कलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मौनगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर और पांढुर्ना जिले समेत कई जिलों में बिजली गिरने और आंधी तूफान का अलर्ट जारी किया गया है।

Updated on:
28 Oct 2024 04:05 pm
Published on:
31 Jul 2024 08:09 am
Also Read
View All

अगली खबर