
Heavy Rain Alert
Heavy Rain Alert: मध्य प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी है। बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर आ गए हैं। पिछले दो दिनों से जारी बारिश का दौर अभी रहने का अनुमान मौसम विभाग ने दिया है। बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के साथ ही दो चक्रवाती सिस्टम से जिले सहित पूरे प्रदेश में वर्षा दर्ज हो रही है।
1, 2 और 3 अगस्त को मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं बात बीते दिन की करें तो दिन में 5.7 मिमी बारिश दर्ज हुई। 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दक्षिण पश्चिमी हवा चली। आद्रता 97 फीसदी व दृश्यता 2500 मीटर दर्ज की गई।
मौसम विभाग ने पिछले 24 घंटे में तेज बारिश की चेतावनी दी थी। आने वाले दिनों में दो सिस्टम एक साथ सक्रिय हो रहे हैं। दक्षिण मध्यप्रदेश में एक चक्रवाती सिस्टम सक्रिय है। मानसूनी ट्रफ बंगाल की तरफ बढ़ रहा है। एक चक्रवाती सिस्टम अरब सागर में बना है, जो आगे बढ़ रहा है। इसके कारण तेज बारिश की संभावना रहेगी। इंदौर सहित संभाग के अन्य जिलों में बिजली गिरने व तेज हवा के साथ बारिश के आसार हैं।
मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटे पहले की बात करें तो रेड और ऑरेंज अलर्ट के साथ-साथ बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग ने रायसेन, बैतूल, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, रतलाम, उज्जैन में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। यहां पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है।
Updated on:
28 Oct 2024 04:06 pm
Published on:
30 Jul 2024 02:08 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
