ग्वालियर

जिस ट्रेन को ज्योतिरादित्य सिंधिया दिखाने वाले थे हरी झंडी, अचानक कर दी गई कैंसिल

Indian Railway: ट्रेन को जौरा अलापुर से केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व सांसद शिव मंगल सिंह तोमर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर कैलारस के लिए रवाना करना था....

less than 1 minute read
Indian Railway

Indian Railway: मध्यप्रदेश में जौरा अलापुर से कैलारस के बीच 19 सितंबर से चलने वाली मेमू ट्रेन स्थगित कर दी गई है। इस ट्रेन को जौरा अलापुर से केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व सांसद शिव मंगल सिंह तोमर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर कैलारस के लिए रवाना करना थी।

इसको लेकर रेलवे ने अपनी तैयारी शुरू कर दी थी। कार्यक्रम को लेकर रेलवे ने कार्ड भी छपवा लिए थे। इन कार्डो को कई लोगों तक पहुंचा भी दिया गया था।


अचानक कार्यक्रम स्थगित

जौरा से कैलारस के बीच दोनों ही स्टेशन पर तैयारी को अंतिम रूप भी दिया गया। लेकिन मंगलवार रात को अचानक कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। सूत्रों की माने तो रेलवे की तरफ से कुछ कमियों के चलते कार्यक्रम को स्थागित कर दिया गया है। रेलवे अब इन दोनों ही स्टेशनों के बीच ट्रेन को चलाने को लेकर आगामी तारीख का निर्णय लेगी।

ताज सहित अन्य रद्द ट्रेनें आज से होगी बहाल

धौलपुर- हेतमपुर और पलवल में चल रहे काम के चलते पिछले 14 दिनों से 26 ट्रेनों को रद्द किया गया था। इसमें ताज एक्सप्रेस, खजुराहो उदयपुर, महाकौशल, गतिमान सहित अन्य ट्रेनें शामिल थी। इस ट्रेनों के न आने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। वहीं हजारों यात्री अपने- अपने टिकट को रद्द कराए बैठे है। वहीं अब यह सभी ट्रेने 18 सितंबर से अपने रूट से चलने लगेगी।

Published on:
18 Sept 2024 01:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर