जिलास्तरीय कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स
मुरैना. संगठन में ही शक्ति हैं, जो काम एक समुच्चय के रूप में जितनी गुणवत्ता के साथ किया जा सकता है, वह व्यक्तिगत रूप से नहीं किया जा सकता। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स एक ऐसा ही संगठन है, जो ब्लॉक से लेकर पूरे देश तक के व्यापारियों को जोडऩे में एवं उनकी समस्याओं को सरकार के समक्ष रखने में मदद करेगा। यह बात मप्र विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कैट द्वारा आयोजित मुरैना-श्योपुर औद्योगिक एवं व्यापारिक क्षेत्र समारोह में मुरैना-श्योपुर क्षेत्र के व्यापारियों को संबोधित करते हुए कही। विधानसभा अध्यक्ष तोमर ने कहा कि मुझे बड़ी प्रसन्नता है कि चंबल क्षेत्र के व्यापारी भी उद्योगों को बढ़ावा देने वाले संगठनों से जुड़ रहे है। इससे व्यापारी वर्ग मजबूत होगा, जिससे देश व प्रदेश की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी तथा देश के किसान भी इस तरक्की का लाभ उठा सकेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ब्लॉक लेवल से दिल्ली तक सरकार तक पहुंच बनाएगा एवं ग्राउंड लेवल की समस्याओं को आगे रखकर नीतियों का निर्वहन कर पाएगा। ऐसे संगठनों से चंबल के क्षेत्र में विकास आएगा। यहां के लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। मप्र में इंडस्ट्री इंदौर से मालनपुर तक पहुंच गई है। मेक इन इंडिया के अंर्तगत हम अपने यहां हथियारों का निर्माण कर पा रहे है। आगे भी ग्वालियर में इंडस्ट्रियल समिट होने वाली है, उसमे सभी व्यापारी आगे आकर भाग ले।
प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री ऐदल सिंह कंषाना ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर कैट के सदस्यों की संख्या 9 करोड़ हो गई हैं। मैं चाहता हूं कि प्रति वर्ष उनकी सदस्यता बढ़े, व्यापारियों में सक्रियता आएगी तो हमारा किसान संपन्न होगा। जब किसान संपन्न होगा, तब हमारे देश का हर व्यक्ति संपन्न होगा। मैं व्यापारी भाइयों को भरोसा दिलाता हूं कि उद्योगों को आगे बढ़ाने में जो सहयोग होगा मैं दूंगा, मेरी जिम्मेदारी होगी।