MPL 2025: मध्यप्रदेश लीग के लिए एमपी एक बार फिर तैयार हो चुका है। आज 12 जून शुक्रवार से दिखेगा क्रिकेट का रोमांच, माधवराव क्रिकेट स्टेडियम के मैदान में इस बार जलवा बिखेरेगी नई टीम, मैच का मुख्य आकर्षण होंगे पंजाब की ओर से IPL खेल रहे कुलदीप सेन, नई चंबल घड़ियाल्स टीम के कप्तान शुभम शर्मा पर टिकी रहेंगी सबकी नजरें
MPL 2025: मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता मध्यप्रदेश लीग 2025 (MPL 2025) का दूसरा शुभारंभ आज 12 जून शुक्रवार को होने जा रहा है। ग्वालियर के शंकरपुर स्थित श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में लीग की धमाकेदार शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी। उद्घाटन समारोह की खास बात यह है कि इसमें WWE सुपरस्टार और भारत के दिग्गज पहलवान दलीप सिंह राणा उर्फ 'द ग्रेट खली' विशेष अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।
पहला मुकाबला मेजबान टीम ग्वालियर चीताज और नई फ्रेंचाइजी चंबल घड़ियाल्स के बीच खेला जाएगा, जिससे रोमांचक शुरुआत की उम्मीद की जा रही है।
आयोजन तिथि: 12 जून से 24 जून 2025
ब्रॉडकास्ट टाइम: रोजाना दो मैच- पहला दोपहर 3 बजे, दूसरा शाम 7:30 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: फैनकोड ऐप, स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट और स्टार स्पोर्ट्स-1 पर सीधा प्रसारण
चंबल घड़ियाल्स: इस साल एमपीएल में शामिल होने वाली ये नई टीम है। कप्तानी का जिम्मा मध्यप्रदेश रणजी टीम के कप्तान शुभम शर्मा को दिया गया है। उनके अनुभव से टीम को मजबूती मिलेगी। बता दें कि सभी की नजरें इस नई टीम पर रहने वाली है।
ग्वालियर चीताज: एमपीएल में टीम का यह दूसरा सीजन है। पिछले साल वेंकटेश अय्यर की कप्तानी में टीम एलिमिनेटर तक पहुंची थी। इस बार रजत पाटीदार के नहीं होने पर पार्थ साहनी को कप्तानी सौंपी जा सकती है।
नई फ्रेंचाइजी: पुरुष वर्ग में चंबल घड़ियाल्स और बुंदेलखंड बुल्स को पहली बार शामिल किया गया है।
महिला लीग की शुरुआत: पहली बार महिला MPL भी आयोजित की जाएगी। महिला MPL 2025, 19 जून से शुरू होगी। इसमें बुंदेलखंड बुल्स, चंबल घड़ियाल्स और भोपाल वूल्व्स की टीमें भाग लेंगी।
-इस बार आम दर्शकों के लिए ईस्ट और वेस्ट गैलरी के टिकट 50 रुपए में उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
-टिकट पर QR कोड स्कैन करके ही मिलेगा प्रवेश मिलेगा।
-ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए जोमैटो ऐप की सुविधा भी उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें: सोनम के कई राज, एक और नया खुलासा कर देगा हैरान