ग्वालियर

जेल से पैरोल पर छूटे कैदी की फिल्मी स्टाइल में हत्या, कार से आए बदमाश गोली मारकर फरार

Gwalior News : सेंट्रल जेल से पैरोल पर छूटे कैदी की फिल्मी अंदाज में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है।

2 min read
जेल से पैरोल पर छूटे कैदी की फिल्मी स्टाइल में हत्या (Photo Source- Patrika)

Gwalior News : पुलिस प्रशासन के तमाम कार्रवाई के दावों के बीच मध्य प्रदेश में गुंडे-बदमाशों द्वारा की जा रही आपराधिक गतिविधियों में कम होने का नाम नहीं ले रही है। बेखौफ बदमाश हत्या जैसी वारदात करने से भी नहीं चूक रहे। ताजा मामला ग्वालियर जिले का है, जहां सेंट्रल जेल से पैरोल पर छूटे कैदी की फिल्मी अंदाज में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पिता की हत्या में सजा काट रहे बदमाश की देर रात ग्वालियर और शिवपुरी के बार्डर पर अज्ञात कार सवार बदमाशो ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक कुछ दिन पहले जेल से पैरोल पर छूटा था और बुधवार को टैक्सी से शिवपुरी गया था वहां से एक महिला के साथ लौटते वक्त उसके साथ वारदात हो गई। टैक्सी चालक आरोपियों से बचाते हुए घायल को अस्पताल लेकर पहुंचा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद टैक्सी चालक ने घटना की सूचना कंपू थाना पुलिस को दी। वहीं कंपू थाना पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।

ये भी पढ़ें

कृष्णगोपाल महाराज से शिव महापुराण सुन झूम उठे लोग, यहां हर रोज बनाए जा रहे 50 हजार शिवलिंग

अजय पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग

ग्वालियर शहर के पड़ाव इलाके में रहने वाले कार चालक भगत सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह 4 बजे शहर का नाका में रहने वाले अजय उर्फ लीलाधर सिंह तोमर को टैक्सी से शिवपुरी ले गया था। वहां से अजय सिंह एक युवती को अपने साथ लेकर लौट रहा था। जब वहां शिवपुरी के सतनवाड़ा और ग्वालियर मोहना के बीच युवती को लघुशंका हुई तो उसने टैक्सी को रुकवाया और वहां शौच के लिए चली गई। तभी उसी दौरान कार से कुछ बदमाश आए और टैक्सी में बैठे अजय पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी

जय रोग अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचा

अचानक चली गोलियों से अजय गोली लगने पर घायल हो गया। तभी फायरिंग होने पर घायल अजय ने टैक्सी चालक को टैक्सी भगाने को कहा टैक्सी चलो टैक्सी को लेकर भागा तो कार सवारों ने उनका कुछ दूरी तक पीछा किया। लेकिन टैक्सी चालक किसी तरह उनसे पीछा छूटने के बाद घायल अजय को जय रोग अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने उसके हाथ की नब्ज टटोलते ही उसे मृत घोषित कर दिया।

29 जुलाई को जेल लौटना था

बताया जा रहा है कि जेल में पिता की हत्या के मामले में सजा काट रहे मृतक अजय कुछ दिन पहले ही जेल से पैरोल पर छूटा था और उसे वापस 29 जुलाई को जेल में लौटना था। लेकिन हत्या करने वाली कौन थे और उन्होंने इस हत्या की वारदात को क्यों अंजाम दिया इसका कारण स्पष्ट तौर पर पता नहीं चल सका है। फिलहाल टैक्सी चालक ने इस घटना से कंपू थाना पुलिस को अवगत कराया, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Published on:
24 Jul 2025 09:50 am
Also Read
View All

अगली खबर