23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कृष्णगोपाल महाराज से शिव महापुराण सुन झूम उठे लोग, यहां हर रोज बनाए जा रहे 50 हजार शिवलिंग

Shiva Mahapuran Katha : शिव महापुराण कथा के चौथे दिन मां भुवनेश्वरी मंदिर प्रांगढ़ में कथाचार्य कृष्णगोपाल महाराज ने शिव महापुराण कथा सुनाई। जिसे सुन कथा सुनने आए भक्त झूम उठे। यहां रोजाना भक्तों द्वारा 50 हजार मिट्टी के शिवलिंग बनाए जा रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Shiva Mahapuran Katha

कृष्णगोपाल महाराज से शिव महापुराण सुन झूम उठे लोग (Photo Source- Patrika)

संजीव जाट की रिपोर्ट

Shiva Mahapuran Katha :मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के अंतर्गत आने वाले बदरवास में स्थित मां भुवनेश्वरी मंदिर प्रांगढ़ में इन दिनों शिव महापुराण कथा का आयोजन चल रहा है। शिव महापुराण कथा के चौथे दिन कथाचार्य कृष्णगोपाल महाराज ने अपने परवचन के दौरान कहा- 'धर्म को न मानने वाले लोग अधर्मी और अशुद्ध होते हैं।

कथाचार्य कृष्णगोपाल महाराज ने धर्म और ज्ञान से जुड़ी बातों से भक्तों को अवगत कराते हुए कहा कि, 'इस भूतल पर कल्याण के लिए इस कथा से उत्तम दूसरा कोई साधन नहीं है। उन्होंने कहा कि, इस महापुराण के पठन अथवा ज्ञान से अवश्य ही पापी, दुराचारी लोग शुद्ध हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि, कुछ प्राचीन इतिहास का वर्णन मुनियों ने कुछ इस प्रकार दिया है, जिसके श्रवण या पठन से पापों का संपूर्ण नाश हो जाता है।

भगवान शिव की आराधना मनुष्य को मोक्ष प्रदान करती है- कथाचार्य

कथाचार्य कृष्णगोपाल महाराज ने बताया कि, 'भगवान शिव की आराधना मनुष्य को मोक्ष प्रदान करती है। इसलिए समस्त मानव जाति को भगवान शिव की निर्मल मन से उपासना करनी चाहिए।' उन्होंने कहा कि 'पार्वती जी ने भगवान शिव से कहा कि, आप परम तत्व के बारे में अवगत कराएं, जिसकी शरण में जानें से मुक्ति मिल जाती हो? कथाचार्य में बताया कि, पार्वती जी की बात सुनकर भगवान शिव बोले- हे देवी.. विज्ञान ही परम तत्व है और ये विज्ञान मनुष्य के अंतर्मन में विराजमान रहता है। मगर आज का इंसान सांसारिक मोह माया में उलझा है, जिसके चलते वो जीवन काल तक इधर से उधर भटकता रहता है। शिव-पार्वती की कथा सुनने के लिए नगर और ग्रामीण क्षेत्र से सैकड़ों भक्त कथा स्थल में शामिल हुए।

शिव विवाह सवरूप बनाकर निकलेगी बारात

बदरवास नगर के मां भुवनेश्वरी मंदिर प्राणगढ में आज भगवान शिव पार्वती का विवाह होगा, जिसकी समिति ने तैयारियां कर ली है। भगवान शिव की बारात बदरवास नगर में सावरूप बनाकर निकलेगी, जिसका जगह-जगह स्वागत किया जाएगा। शिव बारात के साक्षी बनने शहर के हजारों लोग कथा स्थल पहुचेंगे।

हर रोज यहां बनाए जा रहे 50 हजार शिवलिंग

बदरवास नगर के मां भुवनेश्वरी परिसर ने चल रही शिवपुराण कथा के दौरान हर रोज मिट्टी से 50 हजार शिवलिंग बनाए जा रहे हैं। पूजा अर्चना के बाद उक्त शिवलिंगों को सिंध नदी में विसर्जित किया जा रहा है।