ग्वालियर

एमपी को आज मिलेगी बड़ी सौगात, चार्टर प्लेन से ग्वालियर आएंगे ‘अडानी समूह’ और ‘सिंधिया’

Regional Industry Conclave 2024: रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आज सीएम यादव भी होंगे शामिल, उद्योगपति एवं निवेशक ग्वालियर-चंबल अंचल में निवेश की संभावनाओं को तलाशेंगे

3 min read
Regional Industry Conclave 2024

Regional Industry Conclave 2024: प्रदेश के संभागीय मुयालयों पर शुरू हुई रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की अगली कड़ी में ग्वालियर मुख्यालय पर 28 अगस्त बुधवार को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव होने जा रही है। ग्वालियर-चंबल अंचल के औद्योगिक विकास को बूस्टर डोज देने के लिए प्रतिष्ठित औद्योगिक प्रतिनिधि एवं निवेशकों को आमंत्रित किया गया है। मध्यप्रदेश की ऐतिहासिक नगरी ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में होने वाली कॉन्क्लेव की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं।

साथ ही आमंत्रित मेहमानों के स्वागत के लिए सिटी ऑफ यूजिक (संगीत नगरी) ग्वालियर सज-धजकर तैयार है। इस कॉन्क्लेव में वन-टू-वन मीट सबसे अहम पहलू होगा। इसमें बड़े-बड़े उद्योगपति एवं निवेशक ग्वालियर-चंबल अंचल में निवेश की संभावनाओं को तलाशेंगे। साथ ही अपने खजाने निवेश के लिए खोलेंगे।

सीएम करेंगे बात टू लेयर सुरक्षा में रहेगा सीएम लाउंज

कॉनक्लेव में शामिल होने के लिए सीएम डॉ. मोहन यादव सुबह 10 बजे ग्वालियर आएंगे। कॉनक्लेव दो पालियों में होगी। पहले फेज में सीएम एक टेबल पर निवेशकों के साथ बैठकर बात करेंगे। दूसरी शिट में सीएम और निवेशकों की वन टू वन बात होगी। कृषि विश्वविद्यालय में अटल बिहारी बाजपेयी के नाम से सीएम लाउंज बनाया गया है इसे दो घेरे की सुरक्षा में रखा गया है।

अडानी समूह और सिंधिया आएंगे चार्टर प्लेन से

कॉन्क्लेव में भाग लेने के लिए राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर पोर्ट पर लाइटों के अलावा कुछ लोग चार्टर प्लेन से भी आएंगे। स्टेशन प्रबंधन के अनुसार बुधवार की सुबह अडानी समूह के अलावा सिंधिया चार्टर प्लेन से आएंगे।

यह मेहमान भी होंगे शामिल

ऊर्जा मंत्री प्रद्युन सिंह तोमर

सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह

वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत

संस्कृति पर्यटन और धार्मिक न्यास मंत्री धर्मेन्द्र लोधी

खाद्य और नागरिगक आपूर्ति मंत्री गोविंद राजपूत

नवीन और नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला

कुटीर और ग्रामोद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल

राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा

किसान कल्याण और कृषि विकास मंत्री एंदल सिंह कंसाना

पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल

जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट

लाइट न जाए इसलिए जनरेटर तैयार

कार्यक्रम के दौरान लाइट न जाए, इसलिए यहां जनरेटर की व्यवस्था की गई है। यदि लाइट जाती है तो बैकअप में जनरेटर की व्यवस्था की गई है।

चार रंग के पास से होगी एंट्री

कॉनक्लेव को लेकर पुलिस ने सुरक्षा को पुता किया। करीब 1200 से ज्यादा अधिकारी और जवान तैनात रहेंगे। एंट्री के लिए चार रंग के पास इश्यू किए गए हैं। निवेशकों को एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन से वॉल्वो बस से कृषि महाविद्यालय तक लाया जाएगा। उनके रास्ते पर भी सुरक्षा को कसा गया है। मीट बुधवार सुबह 10 बजे से शुरू होगी। इसमें शामिल होने के लिए मेहमान भी बुधवार सुबह ही ग्वालियर पहुंचेंगे।

उनकी सुरक्षा के लिए एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन से लेकर कार्यक्रम स्थल कृषि विवि की सुरक्षा को कसा गया है। इसमें कोई खामी नहीं रहे इसलिए मंगलवार को सुबह और रात को दो बार पुलिस ने रिहर्सल कर कृषि विवि के अंदर और बाहर की सुरक्षा के इंतजामों को परखा

इन कंपनियों के स्टॉल लगेंगे

कॉन्क्लेव में बीएसएफ टियर गैस, गोदरेज कंज्यूमर लिमिटेड, मोंडलेज इण्डिया फूड प्रालि, जेके टायर, स्मार्ट सिटी ग्वालियर, सूर्या रोहिनी लि., टेवा, स्टरलिंग एग्रो इण्डस्ट्रीज, एसआरएफ लि., वेेक्टस, बीआर ऑयल लि., वेबिन, द सुप्रीम इण्ड.लि., वीआरएसफूड, जय बद्री विशाल फूड प्रोसेसिंग, करनोल इंटरप्राइजेज, मारबल विनायल्स लि., व्हीएन ऑरगेनिक, इंस्टा फूड, आदर्श गो शाला की एग्जीबिशन स्टॉल लगेंगे।

ग्वालियर में निवेश की अपार संभावनाए

ग्वालियर खाद्य प्रसंस्करण, टेक्सटाइल एवं गारमेंट उद्योग के साथ ही फुटवेयर एवं लेदर सेक्टर में निवेश प्राप्ति की संभावनाएं बढ़ी हैं। अनेक औद्योगिक संस्थान जैसे ब्रिटानिया, जैन कार्ड, अंकुर उद्योग ने निवेश में रुचि दिखाई है। इंजीनियरिंग क्षेत्र में शांति गेयर्स, सौर ऊर्जा के क्षेत्र में यूटीएल सोलर, फुटवेयर क्षेत्र में वॉनवेल्स, बॉबे लेदर और राम फैशन ने रुचि दिखाई है।

12 सरकारी स्टॉल लुभाएंगे

कॉन्क्लेव में सरकारी विभागों के अंतर्गत आने वाले अपेडा, कन्फेडिरेशन ऑफ इंडियन इण्डस्ट्रीज, कस्टम डिपार्टमेंट, एमपी टूरिज्म, एमपीएसइडीसी, एमएसएमइ, डीआइसीसीआइ, डीजीएफटी, फीयो एमपी इन्दौर, इसीजीसी और मृगनयनी के स्टॉल लगाए जाएंगे।

Published on:
28 Aug 2024 09:02 am
Also Read
View All

अगली खबर