कमिश्नर मेडिकल एजुकेशन भोपाल ने जारी किया टाइम टेबल ग्वालियर. एमपी नीटयूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 21 जुलाई से शुरू हो गई है। स्टूडेंट्स डीएमई पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए कमिश्नर मेडिकल एजुकेशन भोपाल ने टाइम टेबल जारी किया है। मेडिकल प्रवेश परीक्षा पास करने वाले कैंडीडेट्स एमबीबीएस और बीडीएस […]
कमिश्नर मेडिकल एजुकेशन भोपाल ने जारी किया टाइम टेबल
ग्वालियर.
एमपी नीटयूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 21 जुलाई से शुरू हो गई है। स्टूडेंट्स डीएमई पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए कमिश्नर मेडिकल एजुकेशन भोपाल ने टाइम टेबल जारी किया है। मेडिकल प्रवेश परीक्षा पास करने वाले कैंडीडेट्स एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स के लिए 29 जुलाई 2025 तक पंजीकरण कर सकते हैं। वैकेंसी की घोषणा 28 जुलाई 2025 को होगी। स्टेट मेरिट लिस्ट भी 30 जुलाई को जारी की जाएगी। वहीं एमपी डोमिसाइल रजिस्टर्ड उम्मीदवारों के लिए चॉइस फिलिंग और लॉकिंग की प्रक्रिया 31 जुलाई से लेकर 4 अगस्त 2025 तक जारी रहेगी।
वहीं पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट का परिणाम 6 अगस्त को जारी किया जाएगा। कैंडिडेट्स 7 से लेकर 11 अगस्त के बीच मेडिकल या डेंटल कॉलेज में दाखिले और दस्तावेज सत्यापन के लिए रिपोर्ट करना होगा। 7 से लेकर 16 अगस्त के बीच कॉलेज में एडमिशन को ऑनलाइन कैंसिल करने की सुविधा प्रदान की जाएगी।
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
सबसे पहले एमपी डीएमई ऑफिशियल वेबसाइट dme.mponline.gov.in पर जाना होगा।
होम पेज पर एमपी नीटयूजी काउंसलिंग 2025 के रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन आइडी और पासवर्ड इत्यादि जानकारी दर्ज करके लॉगिन करें।
आवेदन पत्र भरें और शुल्क का भुगतान करें।
भविष्य के संदर्भ में जमा किए गए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर उम्मीदवार रख सकते हैं।
ये दस्तावेज लेकर जाएं
नीटयूजी स्कोरकार्ड और एडमिट कार्ड
कक्षा बारहवीं और दसवीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
प्रीपेड फीस रिसिप्ट
प्रोविजनल एलोकेशन लेटर
माइग्रेशन सर्टिफिकेट
इनकम सर्टिफिकेट
ट्रांसफर सर्टिफिकेट
जाति प्रमाण पत्र
मेडिकल सर्टिफिकेट
फोटो आईडी कार्ड
पासपोर्ट साइज फोटो
पीडब्ल्यूडी सर्टिफिकेट