Mohan Bhagwat : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आज ग्वालियर दौरे पर रहेंगे। इनकी सुरक्षा के लिए केदारपुर में 250 से ज्यादा जवान तैनात किए गए है।
Mohan Bhagwat : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस ) अखिल भारतीय विविध संगठन प्रचारकों के वर्ग में शामिल होने के लिए सरसंघ चालक डॉ. मोहन भागवत मंगलवार को मथुरा से ग्वालियर आ रहे हैं। उनके प्रवास की सुरक्षा को पुख्ता किया गया है। सरसंघ चालक भागवत सड़क मार्ग से ग्वालियर पहुंचेंगे इसलिए निरावली, से विक्की फैक्ट्री तक रास्ते को पुलिस ने सेनेटाइज किया है।
सरसंघ चालक भागवत(Mohan Bhagwat) को मुरैना पुलिस अपनी सुरक्षा में निरावली तक लाएगी, यहां से वह ग्वालियर पुलिस के सुरक्षा घेरे में केदारपुर पहुंचेंगे। शहर के एंट्री प्वाइंट से उन्हें केदारपुर तक ले जाने के रास्ते पर पुलिस ने कारकेड निकाल कर रिहर्सल की है।
सरसंघ चालक मोहन भागवत के प्रवास के दौरान केदारपुर दो घेरों की सुरक्षा में रखा गया है। इसके अलावा नयागांव में सेफ हाउस बनाया गया है। उनके प्रवास के दौरान जेएएच में भी चिकित्सकों की टीम को अलर्ट कर दिया गया है।