22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करोड़ों रुपए से सजे महालक्ष्मी मंदिर में भक्तों का उमड़ा सैलाब, कलेक्टर ने की पूजा

अक्सर आपने सुना या देखा होगा की मंदिर की सजावट रंगबिरंगे फूलों से या फिर जगमगाती लाइटों से की जाती है। लेकिन शायद आपको जानकार हैरानी हो की रतलाम का ये मंदिर हर साल करोड़ों रूपए के नोटों और हीरे जेवरातों से सजाया जाता है। इस बार भी मंदिर को करोड़ों रूपए के नोटों से सजाया गया है। आज से भक्त माता के दर्शन कर सकेंगे।

2 min read
Google source verification
Mahalakshmi temple of Ratlam

Ratlam Mahalakshmi temple : धनतेरस और दीपावली लोगों के पसंदीदा त्योहारों में से एक है। देशभर में इस समय इसकी चहल-पहल घर से लेकर बाजारों तक दिख रही है। वहीं चमत्कारों से भरा रतलाम का महा लक्ष्मी मंदिर भी सजकर तैयार हो गया है और आज से भक्तों के लिए इसके कपाट खोल दिए गए है। अक्सर आपने सुना या देखा होगा की मंदिर की सजावट रंगबिरंगे फूलों से या फिर जगमगाती लाइटों से की जाती है। लेकिन शायद आपको जानकार हैरानी हो की रतलाम का ये मंदिर हर साल करोड़ों रूपए के नोटों और हीरे जेवरातों से सजाया जाता है। इस बार भी मंदिर को करोड़ों रूपए के नोटों से सजाया गया है। आज से भक्त माता के दर्शन कर सकेंगे।

करोड़ों रुपए से सजा माता का दरबार

बता दें कि 14 अक्टूबर से महा लक्ष्मी मंदिर(Ratlam Mahalakshmi temple) की सजावट की तैयारियां शुरू हो गयी थी। हर साल की तरह इस साल भी मंदिर में भक्तों ने सजावट के लिए करोड़ों रुपए का चढ़ावा चढ़ाया है। जानकारी के अनुसार, इस साल पौने दो करोड़ की नोटों की गड्डियां और लगभग 6 करोड़ के आभूषण से माता का मंदिर सजाया गया है। ये सारे पैसे और जेवरात भक्तों द्वारा दिया गया है, जो बाद में उन्हें प्रसाद के तौर पर वापस लौटा दिया जाएगा।

धनतेरस पर खुला माता का दरबार

रतलाम के माणक चौक पर मौजूद महा लक्ष्मी मंदिर(Ratlam Mahalakshmi temple) में धनतेरस के शुभ अवसर पर भक्तों के लिए खोल दिया गया है। ब्रम्ह मुहूर्त में माता की पुरे विधि विधान से पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान रतलाम कलेक्टर राजेश बाथम की उपस्थिति में आरती की गई और मां के पाठ श्रृंगार दर्शन के लिए खोले दिए गए। माता लक्ष्मी के दर्शन के लिए सुबह से ही भक्तों की लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई है। दूर-दूर से श्रद्धालु महा लक्ष्मी का आशीर्वाद लेने के लिए मंदिर पहुंच रहे है।