मामा के घर रहने आई युवती का जीना किया दूभर, बेखौफ मनचले ने घर में घुसकर की छेड़छाड़, वीडियो बनाया, अब दिखाकर तुड़वा रहा सगाई, नहीं होने दे रहा शादी, परेशान युवती ने पुलिस से की शिकायत
मामा के घर रहने आई युवती का मनचले ने जीना दूभर कर दिया। पहले तो घर में घुसकर छेड़छाड़ की, फिर धमकाकर उसके अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए। अब इन फोटो और वीडियो के जरिए उसकी शादी नहीं होने दे रहा। हिमाकत तो देखिए कि उसने युवती की सगाई हो जाने पर फोटो और वीडियो उसके मंगेतर को भेज दिए। रिश्ता टूट गया। तीन साल में उसने अब दूसरी बार युवती की सगाई तुड़वा दी। आखिर में परेशान होकर युवती पुलिस की मदद मांगने पहुंची। विश्वविद्यालय थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है, लेकिन अभी उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।
पिछोर से मामा के यहां रहकर पढ़ाई करने तीन साल पहले ग्वालियर आई थी। महलगांव क्षेत्र में मामा के घर रहने लगी। एक दिन वह घर में अकेली थी, तभी पास में रहने वाला सोहिल खान आ गया। सोहिल ने उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए। बदनामी के डर से चुप रही। सालभर पहले वह पिछोर लौट गई। वहां घरवालों ने सगाई कर दी। इस बीच मंगेतर ने रिश्ता तोड़ दिया।
सोहिल ने उसे अश्लील फोटो और वीडियो भेज दिए थे। इस बात का पता जब युवती और उसके परिजन को चला तो वे सोहिल के घर पहुंचे। सोहिल की शिकायत की तो उसके घरवालों ने वादा किया कि अब वह कभी युवती को परेशान नहीं करेगा। मोबाइल से फोटो-वीडियो भी डिलीट कर दिए हैं। उनका भरोसा कर सभी आ गए। अब दोबारा रिश्ता तय हुआ तो सोहिल ने फिर फोटो वीडियो वायरल कर शादी नहीं होने दी।
-(युवती ने जैसा पुलिस को बताया)
युवती से छेड़छाड़ और वीडियो वायरल करने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
-प्रदीप पाराशर, टीआई, विश्वविद्यालय थाना