mp Weather Report: एमपी के खजुराहो, उमरिया, राजगढ़, शाजापुर, ग्वालियर, मलाजखंड, अनूपपुर, सतना, जबलपुर, नीमच, टीकमगढ़ और रीवा में बारिश की संभावना है।
mp Weather Report:एमपी में मौसम पूरी तरह से बदल चुका है। फरवरी के नौ दिन गुजरने के बाद अब सर्दी का असर कम होने लगा है। इससे दिन और रात के तापमान में 20.6 डिग्री का अंतर आ गया है। इससे दिन में गर्मी का अहसास होने लगा है। वहीं रात का तापमान दो दिनों से लगातार 8 डिग्री पर ही स्थिर है। बीते दिन भी सुबह से अच्छी धूप और बादल न होने से दिन का तापमान भी बढ़ गया है, लेकिन अभी सुबह और रात को अच्छी सर्दी का अहसास हो रहा है।
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि आने वाले दिनों में दिन और रात के तापमान में बढ़ोत्तरी होगी। अधिकतम तापमान 28.6 और न्यूनतम 8.0 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से हवाओं की दिशा में हो रहे बदलाव के कारण तापमान में बढ़ोतरी देखते को मिल रहा है।
हालांकि इस बीच एमपी के 23 जिलों में बादल छाने और बारिश की संभावना जताई जा रही है। शहडोल, अशोकनगर, मंडला, नौगांव, पचमढ़ी और सिंगरौली में शीतलहर का अलर्ट जारी है। खजुराहो, उमरिया, राजगढ़, शाजापुर, ग्वालियर, मलाजखंड, अनूपपुर, सतना, जबलपुर, नीमच, टीकमगढ़ और रीवा में बारिश की संभावना है।