हनुमानगढ़

अवैध सबंधों के चलते युवक की धारदार हथियारों से हत्या, पुलिस ने 16 जनों को किया राउंडअप

Hanumangarh News : हनुमानगढ़ जिले में रविवार रात एक युवक की धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान राकेश (30) पुत्र अमीचंद जाट के रूप में हुई है।

2 min read
सांकेतिक फोटो

पीलीबंगा (हनुमानगढ़)। देवनगर बस स्टैंड के समीप चक 42 एनडीआर में रविवार रात एक युवक की धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान राकेश (30) पुत्र अमीचंद जाट के रूप में हुई है। हत्या की वजह अवैध संबंधों की रंजिश मानी जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और खून से लथपथ राकेश को पीलीबंगा राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सोमवार को मृतक राकेश के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव उनके परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने सोमवार को मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया।

घटना के बाद पुलिस ने युवक की हत्या के आरोप में 16 लोगों को राउंडअप किया है। घटना को लेकर मृतक के छोटे भाई भीमसेन पुत्र अमीचंद जाट ने सात नामजद आरोपियों सहित करीब 17 जनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया है।

पुलिस ने बताया कि राकेश जाट (30) पर पड़ोसी संदेह करते थे कि उनके परिवार की किसी महिला से उसके अवैध संबंध है। करीब 15 दिन पहले राकेश की माता ने खेत जाकर पड़ोसियों को अपनी महिलाओं को समझाने के लिए कहा था इसलिए बावजूद इनमें सम्पर्क बना हुआ था।

इसी रंजिश को लेकर रविवार रात कुछ लोग एक ट्रैक्टर, तीन-चार मोटरसाइकिल और एक कार पर सवार होकर धारदार हथियारों से लैस होकर आए तथा राकेश पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इससे उसकी पीठ और सिर में गंभीर चोटें आईं और वह अपनी ढाणी से कुछ दूरी पर ही जमीन पर गिर गया। जब तक उसे अस्पताल ले जाया गया राकेश की मौत हो गई। थाना प्रभारी अशोक बिश्रोई ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का कारण अवैध सबंध रहे हैं। आरोपियों से पूछताछ व अनुसंधान के बाद मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Published on:
14 Apr 2025 09:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर