हनुमानगढ़

फायरिंग प्रकरण में गवाही देने की रंजिश में युवक पर हमला, पिस्तौल दिखाकर नकदी छीनी

कई जनों के खिलाफ मामला दर्ज, शराब ठेके पर सोते समय किया हमला

2 min read
Young man attacked due to rivalry for testifying in firing case, snatched cash at gunpoint

हनुमानगढ़. फायरिंग प्रकरण में गवाही देने की रंजिश के चलते हमला करने तथा पिस्तौल दिखाकर नकदी छीनने के आरोप में टाउन थाने में कई जनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। पुलिस के अनुसार राकेश कुमार पुत्र दलीप कुमार बिश्नोई निवासी वार्ड 8, मोहनमगरिया ने रिपोर्ट दी कि उसका भाई मनोज कुमार व इन्द्राज स्वामी निवासी चक 13 एनडीआर के पास मटोरियांवाली व गांव मोहनमगरिया का शराब ठेका है। करीब तीन साल पहले पवन कुमार पुत्र साहबराम नायक निवासी मोहनमगरिया ने सुभाष सिलू के गोली मार दी थी। तब उसके भाई मनोज कुमार ने सुभाष सिलू के पक्ष में बयान दिए थे। उसके बाद से पवन कुमार उसके भाई मनोज से रंजिश रखने लगा। आरोप है कि 12 मई की रात उसका भाई मनोज, ठेका सेल्समैन जयसिंह पुत्र श्यामसिंह राजपूत निवासी बिसरासर व गोपीराम पुत्र रामकुमार जाट निवासी दो आरपी मोहनमगरिया स्थित शराब ठेके के ऊपर सो रहे थे। गोपीराम ने रात्रि को उसे फोन कर बताया कि पवन कुमार, लालचन्द पुत्र पृथ्वीराज मेघवाल निवासी मोहनमगरिया, मक्खन नायक निवासी कनवानी व तीन अन्य व्यक्ति शराब ठेके के ऊपर चौबारे पर चढऩे के लिए सीढिय़ों के गेट तोड़ रहे हैं। इस पर वह अपने पड़ोसी राजीव कुमार पुत्र रणवीर बिश्नोई के साथ कार लेकर शराब ठेके पर गया। मौके पर इन्द्राज स्वामी भी आ गया। पवन नायक, लालचन्द, मक्खन नायक व तीन अन्य शराब ठेके के ऊपर चढकऱ मनोज कुमार व उसके साथी गोपीराम से मारपीट कर रहे थे। पवन नायक के पास पिस्तौल था जिसने उसके भाई मनोज कुमार के गोली मारने के लिए तान रखा था। मौके पर पहुंच उनको ललकारा तो पवन नायक शराब बिक्री के 10 हजार रुपए छीनकर व ठेके में तोडफ़ोड़ कर अपने साथियों के साथ फरार हो गया। ठेके में लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए। मारपीट में घायल मनोज कुमार को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच लखूवाली चौकी प्रभारी एएसआई किशोरसिंह को सौंपी है।

धोक लगाने मंदिर गए श्रद्धालु की पार्किंग से बाइक चोरी

हनुमानगढ़. भद्रकाली मंदिर में धोक लगाने आए श्रद्धालु की बाइक अज्ञात जना चुराकर ले गया। इस संबंध में टाउन थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। पुलिस के अनुसार जोगेन्द्र सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी वार्ड पांच, गांव सूरेवाला पीएस टिब्बी ने रिपोर्ट दी कि वह 15 अप्रेल की दोपहर को अपनी बाइक आरजे 31 एसएम 5456 पर सवार होकर भद्रकाली मंदिर गया था। बाइक को पार्किंग में खड़ी कर मंदिर में चला गया। करीब बीस मिनट बाद उसने पार्किंग में बाइक संभाली तो नहीं मिली। कोई अज्ञात जना उसे चुराकर ले गया।

Published on:
14 May 2024 09:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर