पति को पत्नी की ओर से दो घण्टे तक कमरे में बंधक बनाने का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। कैशियर ने किसी तरह पुलिस से संपर्क किया तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसको मुक्त करवाया।
पति को पत्नी की ओर से दो घण्टे तक कमरे में बंधक बनाने का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। कैशियर ने किसी तरह पुलिस से संपर्क किया तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसको मुक्त करवाया। जानकारी के अनुसार बैंक ऑफ बडौदा में कैशियर के पद पर कार्यरत उत्तम बुट्टर इंदिरा होस्पीटल के पीछे एक बिल्डिंग में किराए पर रहता है। गुरुवार शाम को उसकी पत्नी ने आपसी विवाद के चलते उसे अपने ही घर मे बंधक बना लिया। कैशियर ने आरोप लगाया कि पत्नी ने उस पर दहेज का मुकदमा भी दर्ज करवा रखा है। गुरुवार शाम को करीब 8:30 बजे किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया। उसके बाद पत्नी ने उसे कमरे में बंद कर दिया। सूचना मिलने पर सहायक उपनिरीक्षक बलवंत सिंह मौके पर पहुंचे और महिला को समझा बुझा कर उसके पति को बाहर निकाला और पुलिस थाने ले गई।
उधर , कैशियर की पत्नी ने आरोप लगाया कि उसका पति कई-कई दिन तक घर से बाहर रहता है। जब भी वह घर आता है तो उसके साथ मारपीट करता है तथा घर में कोई खर्चा पानी भी नहीं देता है। इससे उसके बच्चों का पालन पोषण भी मुश्किल हो रहा है। महिला ने बताया कि इस संबंध में गुरुवार को उससे बात की तो वह उसके साथ मारपीट करने लगा जिससे उसके हाथ पर चोट भी लगी है। विवाद के चलते वह नाराज होकर घर से जाने लगा तो उसको रोकने के लिए उसके आगे गेट बंद किया था।