हनुमानगढ़

हनुमानगढ़ जिले में बरसात के बाद गिरे मकान, दो जनों की मौत

हनुमानगढ़. जिले में गुरुवार को अच्छी बारिश के बाद आमजन को गर्मी से राहत मिली। जिला मुख्यालय पर करीब दो घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश से सडक़ों पर जल भराव की स्थिति बन गई। वहीं मूसलाधार बारिश के बाद मकान गिरने से जिले में दो जनों की मौत हो गई।

3 min read
हनुमानगढ़ जिले में बरसात के बाद गिरे मकान, दो जनों की मौत

हनुमानगढ़. जिले में गुरुवार को अच्छी बारिश के बाद आमजन को गर्मी से राहत मिली। जिला मुख्यालय पर करीब दो घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश से सडक़ों पर जल भराव की स्थिति बन गई। वहीं मूसलाधार बारिश के बाद मकान गिरने से जिले में दो जनों की मौत हो गई। इसमें एक की मौत पीलीबंगा तो दूसरे की संगरिया तहसील में होने की सूचना है। इससे पहले जंक्शन मंडी सहित आसपास की मुख्य सडक़ें जलमग्न हो गई। इससे वाहन चालकों को कुछ परेशानी हुई। वहीं बरसात के बाद खरीफ फसलों को फायदा होगा। फसलों में सिंचाई पानी की कमी दूर होगी। बीते 24 घंटों के दौरान हनुमानगढ़ तहसील में 89, संगरिया में 78, पीलीबंगा 60, गोलूवाला 47, टिब्बी 116, रावतसर में 35, नोहर में 36 व भादरा तहसील में 82 एमएम बारिश होने की सूचना है। कृषि विभाग के सहायक निदेशक बीआर बाकोलिया के अनुसार बरसात से सभी फसलों को फायदा हुआ है। कहीं पर यदि खेतों में पानी भरा है तो उसे निकालने का प्रयास करना चाहिए। बरसात के बाद बिजली आपूर्ति में सुधार होने की उम्मीद है। क्योंकि और दिनों के मुकाबले गुरुवार को बिजली की खपत कम हो गई। एसी व कूलर चलने बंद हो गए। दिन में पंखे की हवा भी अच्छी लग रही थी।

खेत में बने कमरे की छत गिरने से महिला श्रमिक की मौत, महिला के पति व दो बच्चे घायल
पीलीबंगा. धान की रोपाई करने के लिए पीलीबंगा के चक 23 एसटीजी में परिवार सहित आई एक महिला की गुरुवार को तेज बरसात से खेत में बने कमरे की छत गिरने के बाद मलबे के नीचे दबने से मौत हो गई। जबकि महिला के पति व दो बच्चे गंभीर घायल हो गए। तहसीलदार नवीन गर्ग ने बताया कि चक 23 एसटीजी में स्थित भोजराज सिंह की कृषि भूमि को 23 एसटीजी निवासी अजय सिंह राठौड़ द्वारा ठेके पर लिया हुआ है। किसान अजय सिंह द्वारा ठेके पर लिए गए खेत में श्रमिक शैलेंद्र चौहान, जाति क्षत्रिय, निवासी खदरिया (बिहार) तथा उनकी पत्नी पार्वती व दो पुत्र धान की रोपाई का कार्य कर रहे थे। गुरुवार दोपहर तेज बरसात से बचाव को लेकर धान की रोपाई कर रहे श्रमिक खेत में बने कमरे में रूक गए। तेज बरसात से पुराने कमरे की छत अचानक भरभराकर श्रमिकों के ऊपर गिर गई। जिनसे छत के मलबे के नीचे श्रमिक शैलेंद्र चौहान उनकी पत्नी पार्वती तथा पुत्र पुत्र मलखुश व जसवीर दब गए। आसपास के अन्य श्रमिकों की सूचना पर मौके पर पहुंचे किसान अजय सिंह ने अन्य लोगों की मदद से मलबे के नीचे दबे एक ही परिवार के चारों सदस्यों को बाहर निकालकर हनुमानगढ़ स्थित राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर घायल पार्वती (33) को मृत घोषित कर दिया। घटना में मृतका के पति शैलेंद्र तथा उनके पुत्र मलखुश व जसवीर के हाथ व पैरों में गंभीर चोट आई। घायलों का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद तहसीलदार नवीन गर्ग, एएसआई देबीलाल व हल्का पटवारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। गुरुवार को क्षेत्र में हुई तेज बरसात से उपखंड क्षेत्र में कई स्थानों पर नुकसान हुआ है।

गांव दीनगढ़ में मकान की छत गिरने से मां की मौत, बेटा घायल
संगरिया. गांव दीनगढ़ में मकान की छत गिरने से एक वृद्धा की मौत हो गई। जबकि उसका पुत्र चोटिल हो गया तहसील कानूनगो जगदीप गोयल व पटवारी से मिली जानकारी के अनुसार गांव के वार्ड एक निवासी सुल्तान राम अपना नया मकान बना रहा है। पुराने मकान में उसकी पत्नी विमला देवी (58) जाट व पुत्र रोहिताश (38) बीती रात सो रहे थे। बुधवार रात करीब दो बजे शुरु हुई बरसात तडक़े चार बजे कम हुई। इसी दौरान करीब 4.15 बजे मकान की डाट वाली छत अचानक भरभराकर गिर गई। मलबा गिरने से नीचे सो रही विमला देवी की मौत हो गई जबकि उसका पुत्र रोहिताश (38) घायल हो गया। बताया जा रहा है कि मकान की छत कमजोर थी । जिस पर ईंटे भी रखी हुई थी । ऐसे में हादसा होने से जनहानि हो गई। मृतका का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Published on:
01 Aug 2024 09:34 pm
Also Read
View All

अगली खबर