हनुमानगढ़

हनुमानगढ़ के राजकीय नर्सिंग कॉलेज में बायोकैमिस्ट्री की कक्षाएं शुरू, पत्रिका ने उठाया मुद्दा तो गेस्ट फैकल्टी चिकित्सक नियुक्त

Rajasthan Patrika Empact News : एक्सटर्नल फैकल्टी की व्यवस्था से विद्यार्थियों को मिली राहत, सप्ताह में चार दिन लगेंगी कक्षाएं, 40 पीरियड होंगे कुल

2 min read
Biochemistry classes started in Hanumangarh's Government Nursing College, when the magazine raised the issue, guest faculty doctor was appointed

हनुमानगढ़. राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय के विद्यार्थियों की आखिरकार सुनवाई हो गई है। महाविद्यालय में बायो कैमिस्ट्री विषय की कक्षाएं शुरू करवा दी गई है। महाविद्यालय प्रशासन ने एक्सटर्नल फैकल्टी से अध्यापन की व्यवस्था करवाई है। विद्यार्थियों की निरंतर गुहार व मांग के बावजूद बायो कैमिस्ट्री की कक्षाएं शुरू नहीं होने तथा परीक्षा का समय निकट आने की समस्या को लेकर राजस्थान पत्रिका ने 18 मई के अंक में ‘विद्यार्थी लगा रहे निरंतर गुहार, फिर भी बाहरी फैकल्टी से अध्यापन को दूर से नमस्कार’ शीर्ष से समाचार प्रकाशित कर मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था।
इसके बाद महाविद्यालय प्रशासन ने बायो कैमिस्ट्री की कक्षाएं शुरू कराने को लेकर चल रही प्रक्रिया को गति देकर उसे अंजाम तक पहुंचाया। अब महाविद्यालय में कक्षाओं का संचालन हो रहा है। गौरतलब है कि एक्सटर्नल फैकल्टी लगाने को लेकर नर्सिंग महाविद्यालय प्रबंधन को कोई ज्यादा मंजूरी वगैरह के चक्कर में भी नहीं पडऩा था। इसके लिए पहले से ही राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी, जयपुर का स्पष्ट आदेश है। इसके आधार पर स्थानीय मेडिकल कॉलेज से अध्यापन की व्यवस्था कराई जा सकती है। इसके अलावा निर्धारित मानदेय पर प्रतिदिन व घंटे के हिसाब से एक्सटर्नल फैकल्टी की व्यवस्था स्थानीय स्तर पर की जा सकती है। इसके बावजूद कोई व्यवस्था नहीं किए जाने से विद्यार्थियों को परेशानी हो रही थी। अब विद्यार्थियों को राहत मिल गई है।
गौरतलब है कि बीएससी नर्सिंग के द्वितीय सेमस्टर की परीक्षा जुलाई-अगस्त में प्रस्तावित है। बायो केमिस्ट्री के करीब 40 तो थ्योरी के लेक्चर हैं तथा 15 प्रेक्टिकल लेक्चर हैं। जाहिर है कि परीक्षा शुरू होने में मुश्किल से डेढ़-दो माह का समय है। ऐसे में जरूरी था कि बायोकेमिस्ट्री की कक्षाएं जल्दी शुरू हो।

विशेषज्ञ चिकित्सक नियुक्त

जानकारी के अनुसार राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय में बीएससी नर्सिंग के दूसरे सेमस्टर के विद्यार्थियों को बायोकेमिस्ट्री विषय पढ़ाने के लिए कोई भी निर्धारित योग्यताधारी ट्यूटर नहीं है। इसलिए एक्सटर्नल फैकल्टी की व्यवस्था की जाती है। बायो केमिस्ट्री विषय का अध्यापन मेडिकल कॉलेज से पीजी डिग्रीधारी ही करवा सकता है। इसके लिए हनुमानगढ़ राजकीय मेडिकल कॉलेज से यह व्यवस्था की गई है।

सप्ताह में चार दिन कक्षाएं

राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय के प्राचार्य बलवीर भांभू ने बताया कि राजकीय मेडिकल कॉलेज, हनुमानगढ़ से डॉ. सुमन जैन, सह आचार्य (बायोकैमिस्ट्री) को नर्सिंग कॉलेज में गेस्ट फैकल्टी के रूप में पीएमओ के आदेश की पालना में लगाया गया है। वे 40 कालांश लेंगी। प्रतिदिन सुबह दस से ग्यारह बजे तक पीरियड लगेगा। डॉ. सुमन जैन सप्ताह में चार दिन सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार व शनिवार को नर्सिंग कॉलेज में पढ़ाएंगी।

Published on:
25 May 2024 10:03 am
Also Read
View All

अगली खबर