हनुमानगढ़

शादी के 2 दिन बाद ही चोरी करके भागी दुल्हन, घर फ़ोन किया तो मिला ये जवाब

Rajasthan News: राधे से सम्पर्क करने पर उसने भाई संजय का विवाह रमन पुत्री ओमप्रकाश निवासी रानिया तहसील ऐलनाबाद से कराने की बात कहकर दो लाख रुपए खर्चा देने को कहा। उसने कहा कि रमन अपने चाचा के पास रहती है।

less than 1 minute read

Rajasthan Looteri Dulhan Gang: हनुमानगढ़ के भादरा गांव रासलाना के एक व्यक्ति ने सोमवार को भादरा पुलिस थाने में तीन महिलाओं और दो व्यक्तियों के विरुद्ध शादी के बहाने दो लाख रुपए हड़पने और घर से जेवरात चोरी करने का मामला दर्ज कराया। पुलिस के अनुसार रासलाना निवासी अशोक पुत्र शिवमोहन शर्मा ने रिपोर्ट दी कि उसका छोटा भाई संजय कुंवारा है। उसका रिश्ता करवाने के लिए हमारे रिश्तेदार सत्यनारायण शर्मा निवासी हिसार ने सात रोड स्थित एक महिला राधे के बारे में रिश्ते करवाने की जानकारी दी।

राधे से सम्पर्क करने पर उसने भाई संजय का विवाह रमन पुत्री ओमप्रकाश निवासी रानिया तहसील ऐलनाबाद से कराने की बात कहकर दो लाख रुपए खर्चा देने को कहा। उसने कहा कि रमन अपने चाचा के पास रहती है। दोनों तरफ से बात तय होने के बाद 20 जुलाई को गोद भराई रानिया में की गई। इसमें आरोपी राधे, ऊषा और उसका पति, रमन और उसके चाचा मिले। उन्हाेंने उससे 50 हजार रुपए नकद ले लिए। इसके बाद 22 जुलाई को टीका रस्म के बहाने 50 हजार रुपए फिर लेकर चले गए। पांच अगस्त को संजय का विवाह यश होटल डाबड़ा चौक में करवा कर दोनों आरोपी महिलाओं ने उनसे एक लाख रुपए और ले लिए।

ये भी पढ़ें

रक्षाबंधन के चलते अभी से ट्रेन फुल, ट्रेनों में पैर रखने के लिए नहीं जगह, घर पहुंचने करना पड़ेगी जद्दोजहद

विवाह के बाद रमन दो दिन तो संजय के साथ रही। आठ अगस्त को वह ससुराल पक्ष की ओर से दिए गए सोने के झुमके, मंगलसूत्र, सोने की चेन, अंगूठी, पाजेब, घर में रखे 50 हजार रुपए तथा अपनी सास के जेवरात लेकर चुराकर अपने चाचा सोनू व ऊषा के पति के साथ चली गई। इस संबंध में जब ऊषा से संपर्क किया तो उसने कहा कि अब कोई दुल्हन नहीं मिलेगी। इस तरह ठगना ही हमारा धंधा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Updated on:
25 Oct 2024 10:55 am
Published on:
14 Aug 2024 01:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर