हनुमानगढ़. कलक्ट्रेट के समक्ष पानी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे भाखड़ा क्षेत्र के किसानों पर लाठीचार्ज करने की घटना का विभिन्न किसान संगठनों ने विरोध किया है।
-विभिन्न किसान संगठनों ने सरकार को ज्ञापन भेजकर लाठीचार्ज की घटना की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की
-कलक्टर व एसपी से मिलकर किसान नेताओं ने घटनाक्रम पर जताया रोष
ऊपर वाला ही नहीं हुआ मेहरबान, अफसर क्या करे
किसान नेता संतवीर सिंह ने मुख्य अभियंता से मिलकर पानी मामले पर चर्चा की। इस दौरान जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता प्रदीप रुस्तगी ने बताया कि शेयर के अनुसार ही हम नहरों में पानी चला रहे हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि बांधों में पानी आया नहीं। इसलिए पंजाब, हरियाणा सभी जगह पानी की कमी आ रही है। गत दिनों मानसून सीजन खत्म होने पर रेग्यूलेशन कमेटी की बैठकों में विभाग ने सरकारी सिस्टम से पानी चलाने की बात कही थी। लेकिन किसान कहते रहे कि अभी पूरा पानी दे दो। बाद में ऊपर वाला मेहरबान हो जाएगा। लेकिन अभी तक ऊपर वाला मेहरबान नहीं हुआ है। मुख्य अभियंता ने बताया कि सरहिंद फीडर की जहां तक बात है तो पांच फरवरी तक इसे टालने के प्रयास में लगे हैं।