हनुमानगढ़

मुख्यमंत्री का नहरी दौरा, सीएम से पहले सिंचाई मंत्री कल पहुंचेंगे हनुमानगढ़

हनुमानगढ़. जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत सात अप्रेल को हनुमानगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर आएंगे। सोमवार को प्रात: 11 बजे लखूवाली हैड पहुंचने के बाद घग्घर नदी और डायवर्जन कैनाल का निरीक्षण करेंगे।

less than 1 minute read
मुख्यमंत्री का नहरी दौरा, सीएम से पहले सिंचाई मंत्री कल पहुंचेंगे हनुमानगढ़

-नहरी महकमे के मंत्री सुरेश सिंह रावत दो दिवसीय दौरे पर आएंगे हनुमानगढ़
हनुमानगढ़. जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत सात अप्रेल को हनुमानगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर आएंगे। सोमवार को प्रात: 11 बजे लखूवाली हैड पहुंचने के बाद घग्घर नदी और डायवर्जन कैनाल का निरीक्षण करेंगे। इसके उपरांत सर्किट हाउस, हनुमानगढ़ में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की 8 अप्रेल, 2025 को प्रस्तावित लखूवाली, जीडीसी, लोहागढ़ हैड, घग्घर नदी विजिट को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक के बाद मंत्री रावत लोहागढ़ हैड पहुंचकर निरीक्षण करेंगे। यहां से गंगानगर सर्किट हाउस पहुंचकर मुख्यमंत्री की प्रस्तावित यात्रा की पूर्व तैयारियों को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद मंत्री रावत शिवपुर हैड का निरीक्षण करते हुए तैयारियों की समीक्षा करेंगे। दूसरे दिन आठ अप्रैल 2025 को हैलिपेड हरिके पंजाब पर मुख्यमंत्री को रिसीव करेंगे। यहां से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ हरिके हैड, मल्लेवाला हैड, बल्ले वाला, बीकानेर कैनाल, फिरोजपुर फीडर, इंदिरागांधी नहर, लोहागढ़ हैड, लखूवाली हैड, घग्घर डायवर्जन चैनल, घग्घर नदी पुल आदि का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री के साथ शिवपुर हैड का निरीक्षण एवं अन्य कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के 8 अप्रेल के दौरे को लेकर रविवार को जिला कलक्टर काना राम ने कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित यात्रा कार्यक्रम और रूट चार्ट के अनुसार समस्त अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि समयबद्ध तैयारियां सुनिश्चित की जाए। एसपी अरशद अली, जिला परिषद के सीईओ ओपी बिश्नोई, जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता प्रदीप रुस्तगी, हनुमानगढ़ एसडीएम मांगीलाल, संगरिया एसडीएम जय कौशिक, रावतसर एसडीएम संजय अग्रवाल, सीओ सिटी मीनाक्षी आदि अधिकारी मौजूद रहे।

Published on:
06 Apr 2025 07:39 pm
Also Read
View All

अगली खबर