हनुमानगढ़. यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा में 1,009 उम्मीदवारों के चयनित होने की सूचना है।
-पूर्वा के 533 वीं रैंक हासिल करने से परिजनों में खुशी का मााहैल
हनुमानगढ़. यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा में 1,009 उम्मीदवारों के चयनित होने की सूचना है। हनुमानगढ़ जिले के बोलांवाली गांव के निवासी ओपी सहारण की पुत्री पूर्वा चौधरी ने इस परीक्षा में 533 वीं रैंक हासिल करके क्षेत्र का नाम रोशन किया है। प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद पूर्वा ने आगे की पढ़ाई लेडी श्रीराम कॉलेज दिल्ली से की। पूर्वा के पिता ओपी सहारण राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैंं। वह अभी कोठपुतली में एडीएम पद पर कार्यरत हैं। अब बेटी का चयन यूपीएससी के सिविल सेवा परीक्षा के लिए होने पर परिवार में खुशी का ठिकाना नहीं रहा है। पैतृक गांव बोलांवाली व हनुमानगढ़ में परिजनों ने मिठाईयां बांटकर खुशी का इजहार किया। पूर्वा के चाचा कपिल सहारण ने बताया कि वह हमेशा से पढ़ाई में अव्वल रही। सफलता की ओर बढ़े हर कदम में पूर्वा की माता विकास चौधरी का साथ रहा। गृहिणी होकर भी उन्होंने बेटी को अफसर बनाने का जो ख्वाब देखा था, वह अब पूरा हो गया है।
बेटियों का बढ़ता है हौसला
पूर्वा की माता विकास चौधरी का कहना है कि एक बेटी अफसर बनती हैं तो दूसरी बेटियों के लिए भी वह प्रेरणादायी बन जाती है। समाज का नजरिया भी बेटियों के प्रति बदलता है। विकास चौधरी के दो बेटियां ही है। पूर्वा का चयन होने के बाद परिवार में खुशी का माहौल है। उनकी छोटी बेटी भी दिल्ली में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है। पूर्वा के पिता राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रहे। इस दौरान उनका कई जगह तबादला हुआ। पूर्वा की माता विकास चौधरी ने हर कदम पर बेटी का हाथ थामे रखा।