हनुमानगढ़

प्रदेश के 41 ब्लॉक में तेजी से घूमेगा विकास का पहिया

पुरुषोत्तम झा. हनुमानगढ़. राज्य में कुछ अल्प विकसित क्षेत्र हैं। जहां पर नियोजित विकास की दरकार है। ऐसे क्षेत्रों को विकसित करने के लिए राज्य सरकार ने अब नई योजना शुरू की है। पहले चरण में प्रदेश के 41 ब्लॉक का चयन किया गया है। इसमें अब तेजी से विकास का पहिया घूमेगा।

3 min read
प्रदेश के 41 ब्लॉक में तेजी से घूमेगा विकास का पहिया

-आर्थिक विकास के मामलों में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद देश में राजस्थान आज भी निम्न आय वाले राज्यों में है शुमार
-मानव विकास सूचकांक रैकिंग में सुधार की उम्मीद में योजना का खाका तैयार, चयनित ब्लॉक में डेढ़-डेढ़ करोड़ का विशेष बजट होगा आवंटित
पुरुषोत्तम झा. हनुमानगढ़. राज्य में कुछ अल्प विकसित क्षेत्र हैं। जहां पर नियोजित विकास की दरकार है। ऐसे क्षेत्रों को विकसित करने के लिए राज्य सरकार ने अब नई योजना शुरू की है। पहले चरण में प्रदेश के 41 ब्लॉक का चयन किया गया है। इसमें अब तेजी से विकास का पहिया घूमेगा। इस संबंध में राज्य सरकार ने संबंधित जिलों के अधिकारियों को कार्य योजना भेज दी है। अब इसकी पालना करने में अधिकारी जुट गए हैं। राजस्थान सरकार ने इस योजना को ‘गुरु गोलवलकर आकांक्षी ब्लॉक विकास योजना’ का नाम दिया है। इसके तहत चयनित ब्लॉक को डेढ़-डेढ़ करोड़ का विशेष बजट आवंटित किया जाएगा। ताकि चयनित ब्लॉक में नियोजित विकास हो सके। बजट घोषणा 2025-26 में राजस्थान सरकार ने इस योजना को शुरू करने का जिक्र किया था। इसकी पालना में अब योजना का खाका तैयार करके जिला स्तरीय अधिकारियों को भिजवाया गया है। आयोजना विभाग के अनुसार भारत के सबसे बड़े राज्य राजस्थान में पिछले दो दशक में प्रभावशाली विकास कार्य हुए हैं। सामाजिक-आर्थिक और बुनियादी ढ़ांचे तक पहुंच में कई गुणा सुधार हुआ है। राज्य के आर्थिक विकास के मामलों में प्रभावशाली प्रदर्शन के बावजूद देश में राजस्थान आज भी निम्न आय वाला राज्य ही है। राज्य के कुछ क्षेत्र अल्प विकसित हैं तो कुछ पिछड़े हुए हैं। राज्य में विभिन्न क्षेत्रों में विकास की स्थिति समान नहीं है। ऐसे अल्प विकसित क्षेत्रों के विकास के लिए सरकार ने अब उक्त योजना शुरू किया है। ताकि राज्य की मानव विकास सूचकांक रैकिंग में सुधार हो सके।

इन ब्लॉक का चयन
हनुमानगढ़ जिले में ‘गुरु गोलवलकर आकांक्षी ब्लॉक विकास योजना’ में भादरा ब्लॉक चयनित हुई है। इसी तरह ब्यावर की मसूदा, अलवर में रामगढ़, बांसवाड़ा में गढ़ी, बारां में शाहबाद, बाड़मेर में चौहटन, भरतपुर में भूसावर, भीलवाड़ा में करेड़ा, बीकानेर जिले में बीकानेर ब्लॉक, बूंदी में तालेड़ा, चितौडगढ़़ में गंगरार, चूरू जिले में चूरू ब्लॉक, दौसा में सिकंदरा, धौलपुर में सैपऊ, डूंगरपुर में गलियाकोट, जयपुर में चाकसू, जैसलमेर में सम, जालौर जिले में जालौर ब्लॉक, फलोदी में आऊ, झालावाड़ में झालरापाटन, झुंझुंनु जिले में झुंझुंनु ब्लॉक, करौली जिले में करौली ब्लॉक, कोटा में लाडपुरा, नागौर में मेड़ता, पाली में बाली, प्रतापगढ़ में धमोत्तर, राजसमंद में कुंभलगढ़, सवाई माधोपुर में खंडार, सीकर में खंडेला, सिरोही में पिंडवाड़ा, श्रीगंगानगर में सादुलशहर, टोंक में उनियारा, सलूम्बर में सराड़ा, उदयपुर में कोटड़ा, बालोतरा में सिणधरी, अजमेर में भिनाय, जोधपुर में सेखाला, डीडवाना कुचामन में नावा, डीग में पहाड़ी, खैरथल तिजारा में तिजारा व कोटपुतली बहरोड़ में बानसूर आदि ब्लॉक का चयन किया गया है।

हर तीन महीने में मूल्यांकन
नीति आयोग के आकांक्षी जिला/ ब्लॉक कार्यक्रम के फ्रेमवर्क के आधार पर राजस्थान में चिन्ह्ति ब्लॉक में तेजी से सामाजिक व आर्थिक विकास करवाने का लक्ष्य है। होने वाले विकास कार्यो का हर तीन महीने में मूल्यांकन होगा। उम्मीद है कि इससे नागरिकों के जीवन स्तर में काफी सुधार आएगा। इस योजना के तहत स्वास्थ्य व पोषण, शिक्षा, कृषि, बुनियादी ढंाचा, कौशल विकास और वित्तीय समावेशन आदि मुद्दों पर जोर रहेगा।

…..फैक्ट फाइल…..
-गुरु गोलवलकर आकांक्षी ब्लॉक विकास योजना के तहत प्रदेश में 41 ब्लॉक का चयन किया गया है।
-प्रत्येक चयनित ब्लॉक को डेढ़-डेढ़ करोड़ का अतिरिक्त बजट आवंटित किया जाएगा।
-बजट घोषणा 2025-26 में राजस्थान सरकार ने इस योजना को शुरू करने का जिक्र किया था।
-राज्य के आर्थिक विकास के मामलों में प्रभावशाली प्रदर्शन के बावजूद देश में राजस्थान आज भी निम्न आय वाला राज्य ही कहलाता है।

करवाएंगे विकास कार्य
नव चयनित ब्लॉक में विकास कार्य करवाने को लेकर कार्य योजना प्राप्त हुई है। चयनित ब्लॉक में सरकार की ओर से निर्धारित वर्कफ्रेम के आधार पर कार्य संपादित करवाएंगे।
-विनोद कुमार गोदारा, जिला आयोजना अधिकारी, हनुमानगढ़

Published on:
25 Apr 2025 10:34 am
Also Read
View All

अगली खबर