हनुमानगढ़

मुंह तोड़ जवाब से जनता में खुशी, रेसक्यू ऑपरेशन की मॉक ड्रिल व ब्लैक आउट की तैयारियां पूरी

हनुमानगढ़. भारत की ओर से पाकिस्तान के आतंकी संगठनों पर हमला करने की घटना के बाद से आमजन में खुशी का माहौल है। पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देने के निर्णय देश के लोगों में जोश भर आया है।

2 min read
मुंह तोड़ जवाब से जनता में खुशी, रेसक्यू ऑपरेशन की मॉक ड्रिल व ब्लैक आउट की तैयारियां पूरी

हनुमानगढ़. भारत की ओर से पाकिस्तान के आतंकी संगठनों पर हमला करने की घटना के बाद से आमजन में खुशी का माहौल है। पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देने के निर्णय देश के लोगों में जोश भर आया है। लोग भारत माता के जयकारे लगा कर सेना का उत्साह बढ़ा रहे हैं। टाउन में शहीद स्मारक के संस्थापक एडवोकेट शंकर सोनी के अनुसार इस तरह के हमले से आतंक का हौसला पस्त होगा। इधर गृह मंत्रालय के निर्देश पर आमजन को युद्ध की स्थिति में अपने बचाव तथा राहत कार्यों के प्रति जागरूक करने के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन बुधवार को रेसक्यू ऑपरेशन की मॉक ड्रिल करेगा। साथ ही हवाई हमले से बचाव के लिए सायरन बजाकर ब्लैक आउट की मॉक ड्रिल भी होगी। जिला कलक्टर कानाराम ने बताया कि आमजन राष्ट्र हित में सजग होकर युद्ध की स्थिति में स्वयं का बचाव करे और राहत कार्यों में सहयोग करे, इसलिए मॉक ड्रिल की जाएगी। गृह मंत्रालय के निर्देश पर बुधवार शाम सात बजे जिले भर में सायरन बजाकर ब्लैकआउट होगा। जब पहला सायरन बजेगा, तब सभी नागरिकों को अपनी गाडिय़ों व घर की लाइट बंद करनी होगी। किसी प्रकार की रोशनी खुले में नहीं करनी है। इस दौरान बिजली सप्लाई बंद नहीं रहेगी। दूसरा सायरन जब बजेगा तो लाइट जलाई जा सकेगी। जिला कलक्टर ने बताया कि बुधवार शाम चार बजे रेसक्यू ऑपरेशन की मॉक ड्रिल होगी। इसके लिए जगह का चयन अंतिम समय पर कर सूचना दी जाएगी। इससे यह जांचा जा सकेगा कि आपात स्थिति में रेसक्यू ऑपरेशन के दौरान बचाव कार्यों की क्या स्थिति रहती है।

गुरुद्वारों व मस्जिदों के सायरन भी
सायरन की आवाज सबको सुनाने के लिए अलग-अलग लोकेशन पर एम्बुलेंस खड़ी की जाएंगी। इसके अलावा धार्मिक स्थलों मुनादी कराई जाएगी। साथ ही गुरुद्वारों व मस्जिदों से सायरन बजवाए जाएंगे। रोजा इफ्तार की सूचना देने के लिए अधिकांश मस्जिदों में सायरन लगे हुए हैं, जिनका इस्तेमाल ब्लैकआउट के दौरान किया जा सकता है।

सजगता जरूरी
किसी तरह की अफवाह पर विश्वास ना करे और ना ही कोई प्रतिक्रिया दे। सिर्फ सरकारी व आधिकारिक सूचना ही माने। एयर रेड सायरन की आवाज पहचाने। एहतियात के तौर पर पीने के पानी का घर में भंडारण रखा जाए। सूखा भोजन, प्राथमिक चिकित्सा किट वगैरह रखी जाए।

मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट में सहयोग का आग्रह
पीलीबंगा . जिला प्रशासन के निर्देश पर बुधवार शाम को पीलीबंगा उपखंड क्षेत्र में आयोजित किए जाने वाले मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट को लेकर एसडीएम अमिता बिश्नोई ने मंगलवार देर शाम को तहसील कार्यालय में प्रेस वार्ता बुलाई। इस दौरान एसडीएम ने बताया कि मॉक ड्रिल और ब्लैक आउट का समय जिला प्रशासन के निर्देशानुसार बुधवार को ही निर्धारित किया जाएगा। ब्लैकआउट के समय सभी नागरिकों को अपने घरों और दुकानों की लाईट्स, इनवर्टर्स, मोबाइल की टॉर्च व वाहनों की लाइट्स बंद रखनी होंगी। उपखंड अधिकारी ने सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है, इसलिए इस कार्य में कोई भी नागरिक कौताही नहीं बरते। उपखंड अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में बुधवार सुबह नौ बजे ग्रासरूट लेवल पर सभी सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों, व्यापारिक, सामाजिक, धार्मिक व राजनैतिक संगठनों के पदाधिकारियों की आपात बैठक बुलाई गई है। जिन्हें इस संबंध में आमजन को जागरूक करने के लिए अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी। मॉक ड्रिल से पहले सायरन और हूटर भी बजाए जाएंगे। ब्लैकआउट समाप्त होते ही फिर सूचित किया जाएगा। वार्ता में मौजूद तहसीलदार नवीन गर्ग ने बताया कि इस दौरान जो वाहन चालक जहां होंगे उन्हें वहीं अपने वाहन खड़े कर वाहनों की लाइट्स भी बंद करनी होगी।

Published on:
07 May 2025 10:50 am
Also Read
View All

अगली खबर