हनुमानगढ़ के होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटकता मिला युवक का शव, जंक्शन बस स्टैंड के सामने स्थित जेके होटल की घटना, जंक्शन पुलिस जुटी जांच में
हनुमानगढ़. महिला मित्र के साथ होटल में ठहरे युवक की मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव पंखे से चादर लटका कर बनाए गए फंदे पर झूलता मिला। प्रेमी जोड़े की होटल के रजिस्टर में एंट्री तथा महिला के बदलते बयानों के आधार पर मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर जंक्शन पुलिस हर एंगल से घटना की जांच कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया तथा मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी। मृतक की महिला मित्र से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान रंजीत सिंह निवासी अनूपगढ़ तथा उसकी महिला मित्र की सोमा रानी निवासी सूरतगढ़ के रूप में पहचान हुई है। पूछताछ में सोमा रानी ने बताया कि रंजीत सिंह के साथ कई महीनों से उसके प्रेम संबंध थे। महिला शादीशुदा व तीन बच्चों की मां है। उसने पुलिस को बताया कि सुबह वह बाथरूम में नहाने चली गई। पीछे से रंजीत सिंह ने बेड की चादर का फंदा बनाया और उस पर झूल गया। नहाकर वापस लौटी तो शव फंदे पर लटकता दिखा। इसके बाद होटल के कर्मचारियों तथा पुलिस को सूचना दी गई। प्रथमदृष्ट्या मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस हर एंगल से घटना की जांच में जुटी हुई है। मृतक के परिजनों के आने पर शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। उनके बयानों के आधार पर मामले की जांच आगे बढ़ेगी।