हनुमानगढ़

दर्दनाक हादसा: बस ने दो सगे भाइयों को कुचला, एक की मौत, दूसरा घायल

पल्लू तहसील मुख्यालय के बिसरासर गांव में मेगा हाइवे पर लोक परिवहन बस ने दो सगे भाइयों को कुचल दिया। जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई व दूसरा गंभीर घायल हो गया।

less than 1 minute read

हनुमानगढ़। पल्लू तहसील मुख्यालय के बिसरासर गांव में मेगा हाइवे पर लोक परिवहन बस ने दो सगे भाइयों को कुचल दिया। जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई व दूसरा गंभीर घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार बिसरासर गांव में मेगा हाइवे पर स्थित श्याम धर्मकांटा के पास नवीन व कमलेश पुत्र मोहन लाल अपने घर जा रहे थे। तभी सरदारशहर की तरफ से आई लोक परिवहन बस दोनों भाइयों को कुचलते हुए निकल गई। जिससे नवीन की मौके पर ही मौत हो गई व दूसरा भाई कमलेश गंभीर घायल हो गया।

लोक परिवहन बस चालक बस को भगा कर ले गया। हादसा दोपहर बाद करीब चार बजे हुआ। पुलिस हेड कांस्टेबल नरेन्द्र सिंह ने बताया कि परिजनों द्वारा मुकदमा दर्ज करवाने की कार्रवाई पूरी की जा रही है। मृतक नवीन का शव स्थानीय सीएचसी के मोर्चरी रूम में रखवाया गया है। जिसका पोस्टमार्टम सुबह करवाया जाएगा।

Published on:
28 Mar 2025 08:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर