हनुमानगढ़

Rajasthan: हनुमानगढ़ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, एकसाथ 11 बदमाश गिरफ्तार; 6 अवैध देसी पिस्टल बरामद

Rajasthan News: राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने हनुमानगढ़ पुलिस के साथ मिलकर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस ऑपरेशन में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

2 min read
(अपराधियों की फाइल फोटो)

Rajasthan News: राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने हनुमानगढ़ पुलिस के साथ मिलकर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस संयुक्त ऑपरेशन में कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 20,000 रुपये का इनामी अपराधी भी शामिल है। पुलिस ने इन बदमाशों के पास से 6 अवैध देसी पिस्टल और 3 कारतूस भी बरामद किए हैं।

बता दें, यह कार्रवाई अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन के निर्देश पर की गई, जिसका उद्देश्य संगठित अपराध और अवैध हथियार तस्करी पर लगाम लगाना है।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: खेत में छुपाया था 2.16 करोड़ का नशीला पदार्थ, AGTF ने दी सूचना; नागौर पुलिस ने तस्कर को दबौचा

20000 के ईनामी को किया गिरप्तार

एडीजी एमएन ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सिद्वांत शर्मा के सुपरविजन और पुलिस निरीक्षक सुभाष सिहं के नेतृत्व में एएसआई शंकर दयाल शर्मा, हैड कांस्टेबल, सुरेश कुमार, कमल सिंह, कांस्टेबल नरेश कुमार, रतिराम, चालक सुरेश कुमार को अवैध हथियार तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के लिए गंगानगर, हनुमानगढ रवाना किया गया था। टीम द्वारा हनुमानगढ पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही को अंजाम देते हुये हथियार तस्करी के 10 आरोपी व एक 20000 के ईनामी अपराधी को गिरप्तार किया गया हैं।

गौरतलब है कि एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स टीम द्वारा गत दिनों जिला पुलिस प्रतापगढ के साथ मिलकर पुलिस थाना छोटी सादडी मे 14 अवैध हथियार व 1860 कारतूस सहित अवैध हथियार व कारतूस सप्लायरो की चैन को तोडते हुये कुल 11 आरोपियो को गिरप्तार करवाया था। इसी क्रम में टीम द्वारा अवैध हथियार तस्करो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत हनुमानगढ पुलिस के साथ मिलकर ये कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पवन कुमार पर लूट, धमकी, मारपीट के मामले में हनुमानगढ़ पुलिस ने 20,000 रुपये का इनाम घोषित किया था। पवन कुमार पुत्र साहब राम नायक मोहनमगरिया का निवासी है। उसके खिलाफ डकैती, हत्या के प्रयास, दंगा, अवैध हथियार, चोरी, लूट और आपराधिक धमकी जैसे गंभीर अपराधों में 18 से अधिक मामले दर्ज हैं। वह कई सालों से फरार चल रहा था।

इन अपराधियों को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपी मूसे खांन पुत्र रशीद खांन निवासी वार्ड नंबर 4 पीरकामडिया थाना टिब्बी, सतवीर पुत्र गुरमेल सिंह निवासी वार्ड नंबर 1 सिलवाला कलां थाना तलवाड़ा, अमनदीप सिंह उर्फ राजा पुत्र सुखचैन सिंह बराड़ निवासी वार्ड नंबर 5 शाहपीनी थाना संगरिया, असलम पुत्र अल्लादिया निवासी पीरकामडिया थाना टिब्बी, सुरेन्द्र उर्फ टोनी पुत्र रामकुंवर जाट निवासी चोहिलावाली, जगतार उर्फ काला सिंह पुत्र सोहन सिंह बाजीगर निवासी वार्ड नंबर 11 गुरूसर, वेदप्रकाश उर्फ वेदू जाट पुत्र जगदीश निवासी वार्ड 14 चक 10 एसएसडब्लू गुरूसर, अल्लादिता निवासी गांव नंवा और संदीप पुत्र काशीराम नायक निवासी कलाणा थाना भादरा, जिला हनुमानगढ़ के रहने वाले है।

एजीटीएफ को हनुमानगढ़ पुलिस के कांस्टेबल सुरेश कुमार से मिली गुप्त सूचना पर यह ऑपरेशन शुरू किया गया। एजीटीएफ की टीम ने हनुमानगढ़ पुलिस के साथ मिलकर विभिन्न थाना क्षेत्रों से इन 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमे से 10 आरोपी हथियारों की तस्करी में लिप्त थे, जबकि पवन कुमार एक वांटेड अपराधी था।

इन्होंने दिया ऑपरेशन को अंजाम

इस महत्वपूर्ण ऑपरेशन को सफल बनाने में हनुमानगढ़ के कांस्टेबल सुरेश कुमार की विशेष भूमिका और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स में सहायक उप-निरीक्षक शंकर दयाल शर्मा, हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार, कमल सिंह, कांस्टेबल नरेश कुमार, रतिराम, सुरेन्द्र का सराहनीय सहयोग रहा। टीम इंचार्ज पुलिस निरीक्षक सुभाष सिंह तंवर और चालक सुरेश कुमार शामिल थे। वहीं, जिला हनुमानगढ़ की डीएसटी टीम में निरीक्षक हनुमानाराम, उपनिरीक्षक लालबहादुर, हेड कांस्टेबल सुखविंदर, कांस्टेबल साहबराम, जोतराम, रिंकू, देवकरन चोटिया, पवन और कांस्टेबल चालक धीरसिंह ने सराहनीय योगदान दिया।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: सांसद राजकुमार रोत का झालवाड़ में क्यों हुआ विरोध? किसने की पत्थरबाजी? ABVP पर गंभीर आरोप

Published on:
04 Aug 2025 07:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर