हनुमानगढ़

Rajasthan News : OPS पर नया अपडेट, सरकारी शिक्षक एकसुर में बोले- UPS करें रद्द

OPS New Update : OPS पर नया अपडेट। राजस्थान के सरकारी कर्मचारी व शिक्षक ओपीएस को लेकर आशंकित हो गए हैं। पेंशन स्वाभिमान मार्च निकाला कर शिक्षकों ने एकसुर में कहा, यूनिफाइड पेंशन स्कीम यानि की UPS रद्द करे सरकार।

less than 1 minute read
हनुमानगढ़ के भादरा में पुरानी पेशन योजना को यथावत रखने की मांग को लेकर ज्ञापन देने जाते हुए शिक्षक।

OPS New Update : राजस्थान के हनुमानगढ़ के भादरा स्थानीय उपखंड कार्यालय पर पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के प्रांतीय आह्वान के तहत बुधवार को कर्मचारियों ने एनएमओपीएस के बैनर तले पेंशन ओपीएस स्वाभिमान मार्च निकालकर उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम पुरानी पेंशन योजना को यथावत रखने की मांग की गई। प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर केंद्रीय कर्मचारियों के लिए प्रस्तावित नई यूनिफाइड पेंशन स्कीम यूपीएस को रद्द कर सभी के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग की गई।

ओपीएस पर राजस्थान सरकार अभी कुछ नहीं बोली, कर्मचारी आशंकित

इस दौरान एनएमओपीएस के जिला संयोजक हरिकृष्ण घासोलिया ने बताया कि केंद्रीय कैबिनेट द्वारा नई पेंशन योजना यूपीएस को अप्रूवल करने के बाद राजस्थान सरकार की ओर से ओपीएस को यथावत रखने को लेकर कोई स्टेटमेंट या स्टेंड सामने नहीं आने से राजस्थान का कर्मचारी भी ओपीएस को लेकर आशंकित हो गया है।

यह भी पढ़ें -

राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के सदस्य हुए शामिल

इस मार्च में राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के जगदीश ढाका, राममूर्ति स्वामी, जयसिंह नोखवाल, जोगेंद्र मोठसरा, रणजीत सिंह दुहारिया,शीशपाल आर्य, एनएमओपीएस के तहसील अध्यक्ष महेंद्र सिंह,महेंद्र सहारण, रमेश,सतीश शर्मा,जितेंद्र सिंह,श्रवण निर्वाण, रामकुमार सुड्डा, रविंद्र कुमार, रामकुमार महिया,कुलदीप सिंह,जयप्रकाश, सिकंदर खान, रामप्रताप राजपुरोहित, मेघराज, रघुवीर सिंह, रफीक खान,जहांगीर खान, दलीप बलौदा,मंजू छापरवाल, प्रियंका, डॉ. प्रवेज अहमद, डॉ. रविंद्र सिंह, नरेश कुमार,कृष्ण बिजारनिया के साथ कर्मचारी सम्मिलित रहे।

यह भी पढ़ें -

Published on:
12 Sept 2024 01:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर