रिटायर्ड एएसपी को बातों में उलझा कर लगाई 40 हजार की चपत, जंक्शन धानमंडी स्थित एसबीआई शाखा से रुपए व दस्तावेज भरा बैग पार, अब तक नहीं लगा कोई सुराग
हनुमानगढ़. रिटायर्ड पुलिस अधिकारी को बातों में उलझा कर हजारों रुपए की चपत लगाने वाले अज्ञात बदमाशों का गुरुवार तक कोई पता नहीं लग सका। जंक्शन थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। यह वारदात इस बात का उदाहरण है कि बैंक आदि जगहों पर लोगों को चूना लगाने वाले बदमाश कितने शातिर होते हैं कि एक रिटायर्ड एएसपी को भी आसानी से चूना लगा दिया। इस संबंध में जंक्शन थाने में मामला दर्ज कराने के लिए परिवाद सौंपा जा चुका है। रिटायर्ड एएसपी तथा सेवानिवृत्त पुलिस कल्याण संस्थान के संरक्षक जोगेन्द्र सिंह (80) पुत्र अजमेर सिंह निवासी न्यू सिविल लाइन, जंक्शन ने पुलिस को बताया कि वह मंगलवार सुबह करीब 11 बजे एसबीआई शाखा धानमण्डी गए। बैंक से 40 हजार रुपए निकलवा कर उसे हैंड बैग में रख अपनी कार के पास पहुंचा। बैग कार की सीट पर रख उसे स्टार्ट किया तो अचानक छोटे कद का सांवला सा अज्ञात व्यक्ति दौडकऱ आया। उसने कहा कि आपकी कार से धुआं निकल रहा है। कार साइड लेकर बोनट उठाकर देखा तो धुआं नहीं था। इस पर अज्ञात व्यक्ति ने कहा कि नीचे झुककर देखो, वहां से धुआं निकल रहा होगा। इसके बाद अज्ञात व्यक्ति यह कहते हुए सडक़ पार चला गया कि मिस्त्री को लेकर आ रहा हूं। वह काफी देर तक नहीं आया तो वापस कार की सीट पर बैठ गया। पास की सीट पर रखा पैसों भरा बैग गायब था। इसकी थाने में शिकायत की। पुलिस को साथ ले जाकर बैंक के सीसीटीवी फुटेज देखे तो वहां दो व्यक्ति थे। उनमें से एक कार से धुआं निकलने की बात कहकर ध्यान भटकाता है। गाड़ी को चेक करने के दौरान उसका दूसरा साथी कार के अन्दर अगली सीट पर रखा बैग चुरा ले गया। बैग में 40 हजार रुपए नकद, दो बैंक पासबुक तथा कुछ जरूरी कागजात थे।
हनुमानगढ़. जंक्शन थाना क्षेत्र में गोशालाओं की दान पेटियां निरंतर चोरी हो रही है। इसको लेकर गोसेवकों ने जंक्शन थाने में परिवाद सौंपा। चोरी की घटनाओं पर रोष जताते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने तथा वारदातों पर अंकुश लगाने की मांग की। गोसेवक विजय जांगिड़ मक्कासर ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में दुकानों, पेट्रोल पंपों और अन्य प्रतिष्ठानों पर लगाई गई गोशालाओं की दान पेटियां और उनमें से पैसे चोरी की घटनाएं हो रही हैं। भगवतीप्रसाद गर्ग के भगवती वैरायटी स्टोर से श्रीकृष्ण गोसेवा समिति का गुल्लक 20 दिसंबर 2024 को चोरी हो गया। उसमें सात हजार रुपए थे। इस दौरान डॉ. देवीलाल वर्मा के क्लिनिक, बंटी बाबा पीरखाना, कटेवा ब्रदर्स व वर्मा रेस्टोरेंट से श्रीकृष्ण गोसेवा समिति और नागौर की गोशाला के गुल्लक चोरी हुए। पुलिस ने मामलों की शीघ्र जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही।