हरदोई

Hardoi Raod Accident: हरदोई सड़क हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख, जानिए कितनी मिलेगी आर्थिक मदद

Hardoi Raod Accident: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के हरदोई में हुए सड़क हादसे पर दुख जताया है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने हादसे में जान गंवाने वाले परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का भी ऐलान किया।

2 min read
Nov 06, 2024

Hardoi Raod Accident: प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के हरदोई में हुए हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख और घायलों को 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।''

प्रधानमंत्री कार्यालय ने किया पोस्ट

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक अन्य पोस्ट में बताया कि पीएम मोदी ने हरदोई हादसे पर दुख जाहिर किया। पोस्ट के मुताबिक, ''उत्तर प्रदेश के हरदोई में हुई सड़क दुर्घटना मन को व्यथित करने वाली है। इसमें कई परिवारों ने अपनों को खो दिया है। ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।''

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया दुख

हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक्स पोस्ट में लिखा, "हरदोई, उत्तर प्रदेश में एक सड़क दुर्घटना में महिलाओं और बच्चों सहित कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। इस दुर्घटना में अपने स्वजनों को खोने वाले लोगों के प्रति मैं गहन संवेदनाएं व्यक्त करती हूं। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि घायल हुए लोग शीघ्र स्वस्थ हों।"

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरदोई हादसे पर दुख जताया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''जनपद हरदोई में एक सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों को राहत कार्यों को तेजी से संचालित करने और घायलों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।''

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा, ''हरदोई के बिलग्राम में हुए सड़क हादसे में बच्चों सहित कई लोगों के हताहत होने की अत्यंत दु:खद सूचना प्राप्त हुई है। प्रदेश सरकार ने स्थानीय प्रशासन को तत्काल राहत व बचाव कार्य के लिए निर्देश दिए हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि हादसे में घायलों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें और दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।''

कैसे हुई ये घटना?

यूपी के हरदोई में बुधवार को ऑटो और डीसीएम के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। मामला बिलग्राम थाना क्षेत्र के कटरा बिल्हौर हाइवे का है। बताया जा रहा है कि बिलग्राम थाना क्षेत्र के रोशनपुर क्षेत्र में एक ऑटो और डीसीएम के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें छह महिलाओं, तीन बच्चे समेत 10 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है।

Also Read
View All

अगली खबर