हाथरस

मायावती ने SIT की रिपोर्ट पर उठाए सवाल, भोले बाबा को सवालों के कठघरे में खड़ा किया 

Mayawati On Hathras Stampede: हाथरस भगदड़ जांच के लिए गठित विशेष जांच दल ने उत्तर प्रदेश सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। बसपा की प्रमुख मायावती में भोले बाबा को सवालों के कटघरे में खड़ा किया है।

less than 1 minute read
Jul 10, 2024

हाथरस सत्संग में हुई भगदड़ की जांच के लिए गठित SIT टीम ने मंगलवार को अपनी रिपोर्ट उत्तर प्रदेश सरकार को सौंपी। SIT की इस पूरी रिपोर्ट में नारायण साकार हरि व भोले बाबा के नाम का कहीं कोई जिक्र नहीं है। अब इस रिपोर्ट पर मायावती ने सवाल उठाए और अपने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, यह रिपोर्ट घटना की गंभीरता के हिसाब से नहीं है, बल्कि राजनीति से प्रेरित ज्यादा है।

सोशल मीडिया एक्स पर मायावती ने लिखा, ‘यूपी के जिला हाथरस में सत्संग भगदड़ काण्ड में हुई 121 निर्दोष महिलाओं व बच्चों आदि की दर्दनाक मौत सरकारी लापरवाही का जीता-जागता प्रमाण, किन्तु एसआईटी द्वारा सरकार को पेश रिपोर्ट घटना की गंभीरता के हिसाब से नहीं होकर राजनीति से प्रेरित ज्यादा लगती है, यह अति-दुःखद।’एसआईटी की इस रिपोर्ट में बताया है कि घटना के पीछे कार्यक्रम आयोजकों की लापरवाही मुख्य वजह है। साथ ही एसआईटी ने स्थानीय प्रशासन को भी जिम्मेदार माना है

Updated on:
10 Jul 2024 11:48 am
Published on:
10 Jul 2024 11:47 am
Also Read
View All

अगली खबर