स्वास्थ्य

Airway obstruction first aid : सांस की नली में रुकावट? कैसे बचाएं जान

Airway obstruction : जब कोई बाहरी वस्तु (सिक्के, कंचे, बीज, जैसी वस्तुएं) सांस की नली को अवरुद्ध करती हैं, तो यह घातक हो सकता है। ऐसे में फर्स्ट एड की जरूरत होती है। इस स्थिति से निपटना भी आना चाहिए।

2 min read
Sep 25, 2024

Airway obstruction : जब कोई बाहरी वस्तु (सिक्के, कंचे, बीज, जैसी वस्तुएं) सांस की नली को अवरुद्ध करती हैं, तो यह घातक हो सकता है। ऐसे में फर्स्ट एड की जरूरत होती है। इस स्थिति से निपटना भी आना चाहिए।

सांस नली में रुकावट के लक्षण Symptoms of Airway obstruction

- व्यक्ति को सांस लेने में कठिनाई होती है।

- वह खांसने की कोशिश करता है।

- बोलने में परेशानी का अनुभव करता है।

- वह अपने गले पर हाथ रखता है।

- होंठ और जीभ नीले पड़ सकते हैं।

- चेहरे और गर्दन की नसें उभर सकती हैं या चक्कर या बेहोशी आ सकती है।

श्वास-नली में अवरोध पर उपचार Treatment for airway obstruction

- पीड़ित को बार-बार खांसने के लिए कहें।

- खांसने में असमर्थ हो तो रोगी के पीछे खडे़ होकर, अपने एक पैर का सहारा देते हुए गिरने से रोकें। कंधों के बीच में हथेली से पांच बार मारें।

- यदि रोगी बच्चा है, तो उल्टा कर पीठ पर बार-बार थपथपाएं।

- वयस्क को खड़ा रखकर पीठ थपथपाने एवं खांसने के लिए प्रोत्साहित करने से भी अवरोध खुल सकता है।

- यदि अवरोध बना रहे तो जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाएं।

शिशु की श्वास नली में अवरोध हो तो… If there is a blockage in the child's windpipe…

- बच्चे के सिर और गर्दन को अपनी बांह का सहारा देते हुए अपनी जांघ पर इस तरह उल्टा लिटाएं कि उसका सिर नीचे की तरफ और आपकी बांह के ऊपर रहे।

- हथेली से पीठ पर कंधों के बीच में पांच बार थपथपाएं।

- बच्चे के सिर को सहारा देते हुए तुरंत पीठ के बल घुमाएं और अपनी बांह पर टिकाएं।

- जांचें कि क्या वस्तु बाहर आ गई है।

Also Read
View All

अगली खबर