स्वास्थ्य

भूलने की हो गई है आदत, दिमाग को करना चाहते हैं तेज, खेलना शुरू करें ये 3 गेम

कमजोर याददाश्त की परेशानी व्यक्ति को परेशान कर देती है। यदि आप भी इस समस्या से परेशान है तो इन 3 गेम (Brain games) को खेल के आप इस समस्या से छटकारा पा सकते हैं।

2 min read
Nov 16, 2024
Brain Games

Brain Games : आजकल की खराब दिनचर्या और काम का बोझ का असर आपकी याददाश्त पर पड़ता नजर आ रहा है। आज के समय में युवाओं को भी भूलने की समस्या होने लगी है। हर कोई चाहता है उनकी याददाश्त सही रहें लेकिन उकना खानपान और लाइफस्टाइल इसे सही नहीं रहने देती है। यदि आपको अपनी याददाश्त को सही रखना है तो अपने आहार में ऐसी चीजों को शामिल करना होगा जो आपकी याददाश्त को बढ़ा सके।

इसके साथ ही, वे ऐसे व्यायाम भी करते हैं, जो मानसिक तंदुरुस्ती को बढ़ावा देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ ऐसे खेल भी हैं, जो न केवल दिमागी स्थिति को सुधारते हैं, बल्कि मस्तिष्क की गति और याददाश्त को भी बेहतर बनाते हैं।

दिमाग को तेज करने वाले गेम : brain building games

सुडोकू खेलना : Brain Games

सुडोकू गेम अखबार में प्रिंट होता है जिसको सोल्व करने के लिए बच्चों से लेकर बूढ़े सभी लगे रहते हैं। इसलिए हर सु​बह अखबार का इंतजार किया जाता है। यदि आप इस गेम को खेलते हैं तो इससे आप दिमाग तेज और याददाश्त तें बढ़ोतरी देखने को मिलती है।

पजल खेलना : Brain Games

पजल गेम में कुछ ब्लॉक या फिर ऐसी परिस्थिति दी जाती है जिसका व्यक्ति हल ढूंढता है। इसलिए यदि आप यह गेम खेलते हैं तो इससे आपका दिमाग ही नहीं मानसिक स्थिति में भी सुधार देखने को मिलता है।

शतरंज खेलना : Brain Games

कहा जाता है कि शतरंज का खेल चतुर लोगों का होता है। इस खेल में दो लोग एक दूसरे के दिमाग के साथ खेलते हैं। इस ​खेल से दिमाग में नए नए आइडिया आते हैं साथ ही इससे व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ भी अच्छा होता है।

जानिए माइंड गेम के फायदे : benefits of Brain games

  • इन खेलों के माध्यम से व्यक्ति की स्मृति में सुधार होता है।
  • स्वस्थ मस्तिष्क के खेल व्यक्ति की ध्यान केंद्रित करने की क्षमता को बढ़ाने में सहायक होते हैं, जिससे वह एक ही विषय पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित कर सकता है।
  • मानसिक खेलों से व्यक्ति की सीखने की क्षमता भी मजबूत हो सकती है।
  • मानसिक खेल बच्चों के दिमाग को तेज करने के साथ-साथ उन्हें अध्ययन में भी उत्कृष्ट बना सकते हैं।
  • मानसिक खेलों से बच्चों के मन में नए विचार उत्पन्न हो सकते हैं।

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Published on:
16 Nov 2024 01:15 pm
Also Read
View All

अगली खबर