E- Coli Infection : द लैंसेट (The Lancet) की रिपोर्ट के मुताबिक , दुनिया भर में होने वाली मौत का दूसरा सबसे बड़ा कारण ई कोलाई इंफेक्शन बनता जा रहा है। हम सब मौत का कारण सिर्फ कैंसर, डायबिटीज, हार्ट अटैक आदि को मानते हैं लेकिन अब E- Coli Infection हमाीर टेंशन को बढ़ावा दे दिया है। इस गंभीर बैक्टीरियल इंफेक्शन की वजह से दुनियाभर में मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ने लगा है।
E- Coli Infection : द लैंसेट (The Lancet) की रिपोर्ट के मुताबिक , दुनिया भर में होने वाली मौत का दूसरा सबसे बड़ा कारण ई कोलाई इंफेक्शन बनता जा रहा है। हम सब मौत का कारण सिर्फ कैंसर, डायबिटीज, हार्ट अटैक आदि को मानते हैं लेकिन अब E- Coli Infection हमाीर टेंशन को बढ़ावा दे दिया है। इस गंभीर बैक्टीरियल इंफेक्शन की वजह से दुनियाभर में मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ने लगा है। ई कोलाई इंफेक्शन (E- Coli Infection) बारिश के दिनों में तेजी से फैलता है। इस इंफेक्शन के फैलने कि वजह ई कोलाई बैक्टीरिया होता है।
ई. कोली संक्रमण, ई कोलाई बैक्टीरिया की वजह से होता है। ई. कोलाई ( ईस्चेरिचिया कोलाई ) बैक्टीरिया का एक समूह है जो लगभग सभी लोगों और जानवरों की आंत में पाया जाता है। ई. कोली के कई स्ट्रेन हल्के संक्रमण का कारण बनते हैं। लेकिन कुछ स्ट्रेन, जैसे कि शिगा टॉक्सिन उत्पन्न करने वाले स्ट्रेन, गंभीर बीमारी का कारण बन सकते हैं, जिसमें किडनी की क्षति भी शामिल है।
ई. कोली बैक्टीरिया से दूषित खाद्य पदार्थ पीने या खाने के तीन से पांच दिन के भीतर आपको STEC संक्रमण के लक्षण दिखाई देते हैं। अन्य स्ट्रेन आपको कुछ ही घंटों में बीमार कर सकते हैं। कभी-कभी, लक्षण संपर्क में आने के 10 दिन बाद तक शुरू होते हैं।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।