
Hello Doctor (photo- patrika)
Hello Doctor: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी, बदलती जीवनशैली, तनाव, खानपान की गड़बड़ी और बढ़ते प्रदूषण के कारण हर उम्र के लोगों में अलग-अलग तरह की स्वास्थ्य समस्याएं देखने को मिल रही हैं। कहीं बच्चों में पेट दर्द, सिरदर्द और एलर्जी की परेशानी है, तो कहीं युवाओं में नींद न आना, थकान, माइग्रेन और त्वचा से जुड़ी दिक्कतें सामने आ रही हैं। वहीं बढ़ती उम्र के साथ जोड़ों का दर्द, पार्किंसंस, बार-बार सर्दी-जुकाम और चिड़चिड़ापन जैसी समस्याएं आम हो जाती हैं। ऐसे में लोग यह जानना चाहते हैं कि क्या इन समस्याओं का इलाज दवाओं के साथ-साथ प्राकृतिक, आयुर्वेदिक या हर्बल तरीकों से संभव है। इसी उद्देश्य से हमने आयुर्वेद, पंचगव्य, प्राकृतिक एवं योग चिकित्सक से आम लोगों द्वारा पूछे गए सवालों के सरल, वैज्ञानिक और व्यावहारिक जवाब जुटाए हैं, ताकि बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर कोई अपनी समस्या को बेहतर ढंग से समझ सके और सुरक्षित तरीके से राहत पा सके।
डॉ. भानु प्रकाश शर्मा एक अनुभवी आयुर्वेद, पंचगव्य, प्राकृतिक एवं योग चिकित्सक हैं। वे बी.ए.एम.एस, पी.जी.डी.वाए.टी, ए.डी.एन.वाए.एस और एन.डी.डी.वाए. जैसी योग्यताएं रखते हैं। वर्तमान में वे राजस्थान गौ सेवा संघ, दुर्गापुरा, जयपुर से जुड़े हैं, जहां आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करते हैं।
Published on:
26 Dec 2025 04:03 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
