Crowd anxiety in Maha Kumbh 2025: कुछ लोगों को महाकुंभ में जाने से क्राउड एंग्जाइटी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में जानिए इससे कैसे बचा जा सकता है।
Crowd anxiety: 13 जनवरी से प्रयागराज में शुरू महाकुंभ में करोड़ों लोग पहुंच रहे हैं। कई लोग ऐसे भी यहां जाना चाहते हैं लेकिन उनको इतनी भीड़ देखकर डर लग रहा है और उसका कारण है क्राउड एंग्जायटी जिसे मेडिकल भाषा में एनोक्लोफोबिया कहा जाता है। ऐसे में यदि आप भी क्राउड एंग्जायटी (crowd anxiety) से परेशान है तो आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए। यदि आप महाकुंभ मेला में जाना चाहते हैं। आइए जानते हैं इस मुश्किल से बचने के उपाय।
क्राउड एंग्जायटी (crowd anxiety) जिसे मेडिकल भाषा में एनोक्लोफोबिया का कहा जाता है। इसे एक तरह का फोबिया भी कहा जा सकता है। इसे एक प्रकार की मानसिक स्थिति माना जाता है। इसके कारण व्यक्ति असहजता, तनाव और डर महसूस करने लगता है। यह तब होता है जब ज्यादा भीड़भाड़ वाली जगहों पर वह जाता है या फिर सामाजिक कार्यक्रमों के दौरान जाने में डर लगता है।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।