Acromegaly syndrome: बीमारियां कभी भी हस्तियां देखकर नहीं आती है। ऐसी ही एक बीमारी है जिससे कभी WWE रिंग के बादशाह रहे द ग्रेट खली जूझ रहे है।
Acromegaly syndrome: द ग्रेट खली जो कभी WWE रेसलर के बादशाह हुआ करते थे। वो ही बादशाह आज ऐसी बीमारी से जूझ रहे है जिसका इलाज ही नहीं है। हाल ही में उन्होंने इसका खुलासा किया और बताया कि इसका कोई इलाज नहीं है। उन्होंने बताया कि इस बीमारी की वजह से ही बचपन में ही हाथ पैरों का आकार बढ़ गया था। यही कारण है उनका जूता 18 नंबर का है। इस बीमारी को एक्रोमिगेली (acromegaly syndrome) नाम से जाना जाता है। अभी तक इस बीामरा का कोई इलाज नहीं खोज पाया है।
जब कोई इस बीमारी की चपेट में आता है तो शरीर में ग्रोथ हार्मोन का प्रोडक्शन काफी ज्यादा हो जाता है। यह बीमारी हार्मोन्स से जुड़ी हुई है। इस बीमारी का असर शरीर की बनावट और ग्रोथ पर पड़ता है। यह एक जेनेटिक सिंड्रोम है। यही कारण है कि खली वाकई में खली है। इसके कारण ही खली को सही साइज के कपड़े और जूते नहीं मिल पाते हैं।
जब किसी को यह सिंड्रोम (acromegaly syndrome) होता है तो शरीर में कई तरह के बदलाव देखने को मिल लग जाते हैं। इसमें मरीज के शरीर में हड्डियों और टिश्यूज की ग्रोथ तेजी से होने लग जाती है। जिसके कारण पीड़ित व्यक्ति के हाथों पैरों का साइज काफी ज्यादा बढ़ने लग जाता है। यदि कोई महिला इससे पीड़ित हो जाती है तो उसमें मेंस्ट्रुअल साइकिल से जुड़ी समस्याएं बढ़ने लगती है। यही कारण है कि यह बीमारी होने पर कई खतरनाक बीमारियां होने के चांस रहते हैं।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।11:46 AM