स्वास्थ्य

महिला चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए कदम उठाएगी कर्नाटक सरकार

विद्यार्थियों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा। चिकित्सकों को हर समय काली मिर्च स्प्रे रखने की सलाह दी गई है। आपातकालीन विभाग के बाहर सशस्त्र सुरक्षा तैनात होंगे।

less than 1 minute read
Aug 28, 2024

-काली मिर्च स्प्रे Black Pepper Spray रखने की सलाह

-शराब पीकर आने वालों को प्रवेश की अनुमति नहीं

-छात्रों को मिलेगा आत्मरक्षा प्रशिक्षण

बेंगलूरु. कोलकाता Kolkata के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ड्यूटी के दौरान महिला रेजिडेंट चिकित्सक से बलात्कार व हत्या Rape and Murder की घटना से सबक लेते हुए बेंगलूरु मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (बीएमसीआरआइ) ने इसके अंतर्गत आने वाले तमाम अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने सहित कई सुरक्षात्मक कदम उठाने की घोषणा की है।

बीएमसीआरआइ Bengaluru Medical College And Research Institue के निदेशक डॉ. रमेश कृष्ण आर. ने मंगलवार को बताया कि विद्यार्थियों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा। चिकित्सकों को हर समय काली मिर्च स्प्रे रखने की सलाह दी गई है। आपातकालीन विभाग के बाहर सशस्त्र सुरक्षा तैनात होंगे। स्नातक चिकित्सकों को अलार्म के साथ आइडी कार्ड जारी किए जाएंगे। पुरुष और महिला पीजी के लिए अलग-अलग ड्यूटी रूम उपलब्ध होंगे। सुरक्षाकर्मी अब शराब की जांच भी करेंगे। नशे में मिले लोगों को अस्पताल परिसर में प्रवेश की इजाजत नहीं मिलेगी। कर्मचारी सुरक्षा समिति का गठन होगा।

उन्होंने बताया कि पोस्ट ग्रेजुएट्स के लिए मेंटरशिप कार्यक्रम शुरू होंगे। आपातकालीन प्रतिक्रिया के संबंध में होम गार्डों व सुरक्षा कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इसमें मॉक ड्रिल भी शामिल है। रणनीतिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। सभी ब्लॉकों और गलियारों में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था होगी।

उचित स्थानों पर अलार्म घंटियां और मोबाइल गैजेट स्थापित किए जाएंगे। शिकायत प्राप्त करने के लिए गुलाबी बॉक्स लगेंगे। स्थानीय पुलिस स्टेशन के समन्वय से 112 हेल्पलाइन उपलब्ध होगी। एमपीबी, आइसीयू, सी ब्लॉक में ड्यूटी रूम उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रत्येक मंजिल पर शौचालय की व्यवस्था होगी। प्रति मरीज एक अटेंडर को ही अनुमति मिलेगी।

Updated on:
28 Aug 2024 02:23 pm
Published on:
28 Aug 2024 10:24 am
Also Read
View All

अगली खबर