Sean Diddy Combs-Casandra Elizabeth Ventura Viral Video: फेमस अमेरिकी रैपर शॉन 'डिडी' कॉम्ब्स का चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। वह अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को लात मारते हुए नजर आए।
Ventura-Sean Diddy Viral Video: चर्चित अमेरिकी रैपर शॉन 'डिडी' कॉम्ब्स के खिलाफ हमले के आरोपों के संबंध में नया चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस वीडियो में रैपर को 2016 के झगड़े के दौरान अपनी एक्स गर्लफ्रेंड व सिंगर कैसेंड्रा एलिजाबेथ वेंचुरा (Cassandra Elizabeth Ventura) को धक्का देते और लात मारते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो पिछले नवंबर में दायर मुकदमे में उनके द्वारा लगाए गए आरोपों से जुड़ा है।
वायरल हो रहे वीडियो में फेमस सिंगर (Sean Diddy Combs) गर्लफ्रेंड कैसेंड्रा कैसी वेंचुरा (37) को तौलिया लपेटे घसीट-घसीट कर मारते दिखे।
वीडियो में देखा जा सकता है वेंचुरा एक होटल के कमरे से बाहर निकलती है और लिफ्ट की तरफ आगे बढ़ती हैं। वहीं कॉम्ब्स कमर पर तौलिया लपेटे हुए उनका पीछा करते दिख रहे हैं। जब कॉम्ब्स वेंचुरा के पास पहुंचते हैं, तो वह पहले उनको गर्दन से पकड़कर जमीन पर पटकते हैं और फिर लात मारने लगते हैं। इस दौरान वह उनका पर्स और सूटकेस भी छीन लेते हैं।
मारपीट के चलते वेंचुरा बेसुध होकर जमीन पर लेटी रहती हैं। इस दौरान कॉम्ब्स उन्हें कमरे की ओर खींचते हुए ले जाते हैं। कुछ सेकंड बाद, वह कुर्सी पर बैठे नजर आते हैं और मेज पर रखी चीजों को फेंकने लगते हैं।
वेंचुरा के वकील डगलस एच विगडोर ने 'पीपल' द्वारा एक्सेस किए गए एक बयान में कहा, "अंदर तक झकझोर देने वाले इस वीडियो ने कॉम्ब्स के हिंसक व्यवहार की पुष्टि की है।"
उन्होंने कहा, "इसे सामने लाने के लिए वेंचुरा ने जो साहस और धैर्य दिखाया है, उसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता।"