राशिफल

Weekly Horoscope 8 To 14 June: इस हफ्ते इन 4 राशि के लोगों के सितारे बुलंद, नौकरी से कारोबार और परिवार तक में शुभ संकेत

Weekly Horoscope 8 To 14 June 2025: साप्ताहिक राशिफल मेष से कर्क राशि संकेत दे रहा है कि 8 से 14 जून 2025 के बीच 4 राशि के लोगों के सितारे बुलंद हैं। इन्हें करियर कारोबार में तरक्की मिलेगी, साथ ही घर परिवार का माहौल सुखद और शांत रहेगा। आइये जानते हैं कौन हैं वो लकी राशियां (Saptahik Rashifal mesh se kark rashi)

4 min read
Jun 07, 2025
weekly horoscope aries to kark: साप्ताहिक राशिफल मेष से कर्क राशि 8 से 14 जून 2025 (Photo Credit: Patrka Design)

Weekly Horoscope 8 To 14 June 2025:  साप्ताहिक राशिफल मेष से कर्क राशि संकेत दे रहा है कि 8 से 14 जून 2025 के बीच 4 राशि के लोगों के सितारे बुलंद हैं। इन्हें करियर कारोबार में तरक्की मिलेगी, साथ ही घर परिवार का माहौल सुखद और शांत रहेगा। आइये जानते हैं कौन हैं वो लकी राशियां (Saptahik Rashifal mesh se kark rashi)


मेष साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope Aries)

पॉजीटिवः मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह गुडलक लिए हुए है। सप्ताह की शुरुआत किसी शुभ समाचार से होगी। इस सप्ताह आपकी बहुप्रतीक्षित मनोकामना पूरी हो सकती है। करियर-कारोबार से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णयों के लिए भी पूर्वार्ध का समय अत्यधिक शुभ साबित होगा। इस दौरान रोजी-रोजगार के सिलसिले में की जाने वाली यात्रा सुखद और लाभप्रद साबित होगी।

कारोबार में अच्छा मुनाफा मिलेगा। व्यवसाय के विस्तार की योजना को सफल बनाने में इष्टमित्रों और परिजनों का पूरा सहयोग और समर्थन मिलेगा। आय के नए स्रोत बनेंगे। संचित धन में वृद्धि होगी। मेष राशि के जो जातक सिंगल हैं, उनकी लाइफ में इस सप्ताह मनचाहे व्यक्ति की एंट्री हो सकती है। अविवाहित लोगों के विवाह में आ रहीं अड़चनें दूर होंगी।


सप्ताह के मध्य में धार्मिक-मांगलिक कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर मिलेगा। इस सप्ताह प्रेम और वैवाहिक संबंध सामान्य बने रहेंगे।

निगेटिवः मेष राशि के जातकों को सप्ताह के उत्तरार्ध में किसी के साथ बात-व्यवहार करते समय बहुत सावधानी बरतने की आवश्यकता रहेगी। आपको यह समझना होगा कि आप किसी को कहते क्या हैं और उस तक पहुंचता क्या है। आत्मीय संबंधों का ख्याल रखने के साथ आपको अपनी सेहत को लेकर भी खूब सतर्क रहना होगा। इस दौरान अपना खानपान सही रखें अन्यथा पाचन तंत्र से संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।

उपाय: हनुमान चालीसा का पाठ करें।

लकी नंबरः 1,8

लकी कलरः लाल

ये भी पढ़ेंः



साप्ताहिक वृषभ राशिफल (Weekly Horoscope Vrishabh Rashi)

पॉजीटिवः वृषभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अत्यंत ही शुभ साबित होने वाला है। पूरे सप्ताह आपको सौभाग्य का साथ मिलेगा। करियर और कारोबार में इस सप्ताह आप कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं। यदि आप लंबे समय से नौकरी में बदलाव के लिए प्रयासरत थे तो आपकी यह मनोकामना इस सप्ताह पूरी हो सकती है। इस सप्ताह आपको रोजी-रोजगार के लिए बेहतर अवसर प्राप्त हो सकते हैं।

कार्यक्षेत्र में आपके कामकाज की सराहना होगी। विशिष्ट पद या सम्मान की प्राप्ति के योग बनेंगे। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो आपको कारोबार में अच्छा मुनाफा मिलेगा। बाजार में आपकी धाक बढ़ेगी। पूर्व में किए हुए निवेश से बड़ा लाभ मिल सकता है।


सप्ताह के मध्य में सत्ता-सरकार के लोगों से नजदीकियां बढ़ेंगी। किसी पुरस्कार या सम्मान की प्राप्ति संभव है। इस सप्ताह वृषभ राशि के जातकों को विभिन्न स्रोतों से धनार्जन के अवसर प्राप्त होंगे। भूमि-भवन अथवा अन्य किसी संपत्ति के क्रय-विक्रय से बड़े लाभ की प्रबल संभावना है।

सप्ताह के उत्तरार्ध में अचानक से किसी तीर्थ या पर्यटन स्थल पर जाने का प्रोग्राम बन सकता है। इस दौरान परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को बहुप्रतीक्षित शुभ समाचार की प्राप्ति संभव है। प्रेम प्रसंग में अनुकूलता बनी रहेगी। लव पार्टनर के साथ अच्छी ट्यूनिंग देखने को मिलेगी। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।

निगेटिवः जल्दबाजी में कोई फैसला न लें।
उपाय: कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें।

लकी नंबरः 2,7

लकी कलरः सफेद



मिथुन साप्ताहिक राशिफल (Gemini Weekly Horoscope)

पॉजीटिवः मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह जीवन में नए अवसरों के द्वार खोलने वाला साबित होगा। रोजी-रोजगार के लिए प्रयासरत लोगों को इस सप्ताह मनचाहा रोजगार मिल सकता है तो वहीं पहले से कार्यरत लोगों की पदोन्नति संभव है। कार्यक्षेत्र में आपको अपने सीनियर और जूनियर दोनों से सहयोग और समर्थन हासिल होगा।

यदि आप विदेश में अपने करियर अथवा कारोबार के लिए प्रयासरत हैं तो इस विषय से संबंधित अड़चनें दूर होती हुईं नजर आएंगी। व्यवसाय से जुड़े लोग इस सप्ताह अपने कारोबार पर पूरी तरह से फोकस करते हुए डटकर काम करते नजर आएंगे और खास बात यह कि उन्हें उनकी मेहनत का सकारात्मक परिणाम भी हासिल होगा।



सप्ताह के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध का समय आपके लिए ज्यादा लाभदायक साबित होगा। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में ही किसी प्रिय व्यक्ति के घर आगमन से खुशियों का माहौल बना रहेगा। स्वजनों के साथ पिकनिक-पार्टी के प्रोग्राम बनेंगे।

साप्ताहिक राशिफल 8 से 14 जून के अनुसार इस हफ्ते प्रेम संबंध में मजबूती आएगी। लव पार्टनर के साथ हंसी-खुशी समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। विवाहित लोगों की संतान से जुड़ी मनोकामना पूरी हो सकती है। जीवनसाथी के साथ बेहतर तालमेल बना रहेगा।

निगेटिवः यात्रा में सेहत का ध्यान रखें।
उपाय: गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें।

लकी नंबरः 3,6

लकी कलरः पीला



साप्ताहिक कर्क राशिफल (Saptahik Rashifal Kark Rashi)

पॉजीटिवः कर्क राशि के जातकों को इस सप्ताह कदम-कदम पर किस्मत का साथ मिलता हुआ नजर आएगा। आप जिस भी दिशा में प्रयास करेंगे, उसमें आपको मनचाही सफलता मिलती हुई नजर आएगी। खास बात यह कि ऐसा करते समय आपके इष्टमित्र और शुभचिंतक तन-मन-धन से आपके लिए खड़े नजर आएंगे। यदि आप लंबे समय से किसी कार्य अथवा कारोबार की शुरुआत करने की योजना बना रहे थे तो उसकी शुरुआत इस हफ्ते संभव है।

इस सप्ताह आपके धन-धान्य में वृद्धि होगी। आमदनी के नए स्रोत बनेंगे। सप्ताह के मध्य में सुख-सुविधा से जुड़े साधन की प्राप्ति संभव है। पैतृक संपत्ति की प्राप्ति के योग बनेंगे। इस दौरान रोजी-रोजगार के सिलसिले में लंबी अथवा छोटी दूरी की यात्रा संभव है। यात्रा सुखद और नये संबंधों का विस्तार करने वाली साबित होगी। यदि पैतृक संपत्ति को लेकर कोई विवाद चल रहा है तो किसी वरिष्ठ व्यक्ति की मदद से वह दूर हो जाएगा।


सप्ताह के उत्तरार्ध में संतान से जुड़ी कोई बड़ी चिंता दूर होने पर आप राहत की सांस लेंगे। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए शुभ साबित होगा। यदि किसी बात को लेकर आपकी स्वजनों अथवा अपने लव पार्टनर के साथ संबंध बिगड़ गए तो इस सप्ताह सारी गलतफहमियां दूर हो जाएंगी और एक बार फिर आप हंसी-खुशी एक साथ समय बिताते नजर आएंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।

निगेटिवः टूटे हुए रिश्तों को जोड़ने का  प्रयास करें।
उपाय: शिव चालीसा का पाठ करें।

लकी नंबरः 4

लकी कलर: दूधिया

Also Read
View All

अगली खबर