Ryan Toy review : खिलौनों का रिव्यू करके छोटे-सा बच्चा बन गया अरबपति पिछले साल फोर्ब्स की लिस्ट में आठवें नंबर पर था शामिल
नई दिल्ली। लोगों को दौलत कमाने में कई बार पूरी जिंदगी गुजर जाती है। मगर इस वाक्ये को सात साल के एक बच्चे ने बेकार साबित कर दिया है। दरअसल उसने एक झटके में 100 करोड़ रुपए कमा लिए है। ऐसा करते ही वो अरबपतियों की लिस्ट में सबसे आगे निकल आया है। इस बात का खुलासा फोर्ब्स की ओर से जारी लिस्ट में हुआ है। इस बच्चे का नाम रॉयन है।
रॉयन खिलौनों का रिव्यू करता है। वो इसके वीडियो यू्ट्यूब पर अपलोड करता है। रॉयन टॉयज रिव्यू नामक उसका चैनल है। वह दुनिया में आने वाले हर खिलौने का बच्चों और उनके माता-पिता के लिए रिव्यू करते है। बीते साल यह यूट्यूब चैनल फोर्ब्स की लिस्ट में आठवें नंबर पर था। इस बार की सूची में रॉयन पहले नंबर पर पहुंच गया है।
रॉयन यह यूट्यूब चैनल अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर उनकी देखरेख में चलाता है। उसके चैनल ने एक जून 2017 से 1 जून 2018 के बीच करीब 22 मिलियन डॉलर कमाए थे। इस बार उसने ये रिकॉर्ड तोड़ दिया है। फोर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक रॉयन ने खिलौनों का रिव्यू करके 100 करोड़ से ज्यादा रुपए कमाए है। ऐसा करते ही उसने तमाम अमीरों को पीछे छोड़ दिया है।