हॉट ऑन वेब

वीडियो वायरल: बच्ची को बोला आतंकवादी, उसने दिया मुंह तोड़ जवाब

आतंकवादी कहे जाने पर सिख बच्ची ने दिया जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है बच्ची का वीडियो

less than 1 minute read
Aug 12, 2019

नई दिल्ली।लंदन में कुछ दिनों पहले 14 से 17 साल के दो लड़कों ने एक 10 साल की सिख लड़की को आतंकवादी बोल दिया। आतंकी कहे जाने पर बच्ची ने ऐसी सोच रखने वालों को मुंह तोड़ जवाव दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मुनसिमर कौर नाम की 10 वर्षीय बच्ची के वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक लगभग 47 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो में बच्ची अपने साथ हुई सारी घटना का ब्योरा अंग्रेजी भाषा में देती नज़र आ रही है।

बच्ची कर रही है- "'सोमवार और मंगलवार को पार्क में चार बच्चों और एक बच्ची की मां ने मेरे साथ बुरा बर्ताव किया।' वीडियो में मुनसिमर कहती नज़र आ रही हैं, 'सोमवार को 14 से 17 साल के दो लड़कों और दो किशोर लड़कियों से मैंने वह खेल खेलने के लिए पूछा जो वे खेल रहे थे, लेकिन उन्होंने साफ कहा, नहीं तुम नहीं खेल सकती क्योंकि तुम आतंकवादी हो।"

अगले दिन मंगलवार को मुनसिमर की दोस्ती एक दूसरी लड़की से हुई दोनों पार्क में खेल रहे थे। मुनसिमर ने बताया- "एक घंटे बाद, उसकी मां ने उसे बुलाया और कहा कि वह मेरे साथ नहीं खेल सकती क्योंकि मैं खतरनाक दिखती हूं।" मुनसिमर अपने इस वीडियो से संदेश दे रही हैं कि 'नस्लवाद से बचने के लिए सिख समुदाया को अधिक जागरुकता के साथ प्रसार करने की जरूरत है।' मुनसिमर कहा- 'सिख दयालु प्रवृति के होते हैं जो सभी की केयर करते हैं। मेरे साथ जो हुआ, उसका कोई अफसोस नहीं हम सबको प्यार करेंगे।'

Published on:
12 Aug 2019 03:36 pm
Also Read
View All

अगली खबर