राजस्थान के उदयपुर के पुष्करदास महाराज के सान्निध्य में कर्नाटक के विभिन्न शहरों में श्रीमद्भागवत कथा एवं नानी बाई रो मायरो का आयोजन किया जाएगा। वे कर्नाटक के दावणगेरे एवं हुब्बल्ली में श्रीमद् भागवत कथा एवं बल्लारी में नानी बाई का मायरा का श्रवण कराएंगे। दावणगेरे में 27 जून से 3 जुलाई तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। वहीं बल्लारी में 5 से 9 जुलाई तक नानी बाई का मायरा का आयोजन होगा।
पहले दिन निकलेगी कलश यात्रा
हुब्बल्ली में 11 से 17 जुलाई तक प्रतिदिन सायं 3 से 6 बजे तक पुष्करदास महाराज के मुखारबिन्द से श्रीमद्भागवत कथा होगी। कथा के पहले दिन हुब्बल्ली में 11 जुलाई को सुबह 9 बजे देशपाण्डे नगर स्थित रेवती अपार्टमेन्ट से कलश यात्रा निकाली जाएगी जो कामाक्षी माता मंदिर तक जाएंगी। कलश यात्रा आसपास के मार्गों से होते हुए निकाली जाएगी। हुब्बल्ली में कथा प्रतिदिन देशपाण्डे नगर स्थित लक्ष्मी नारायण कामाक्षी माता मंदिर परिसर में होगी। जैसलमेर जिले के पोकरण तहसील के मांडवा निवासी अनोपदान चारण एवं परिवार कथा के मुख्य आयोजक है।
हुब्बल्ली में तीसरी बार कथा श्रवण कराएंगे
पुष्करदास महाराज पिछले वर्ष यहां गब्बुर गली स्थित रामदेव मंदिर परिसर में 15 दिवसीय श्रीमद्भागवत, रामायण एवं नानी बाई का मायरा का श्रवण करा चुके हैं। श्री रामदेव मरुधर सेवा संघ हुब्बल्ली के तत्वावधान में पिछले वर्ष कथा का आयोजन हुआ था। पुष्करदास महाराज पिछले 44 वर्ष में एक दर्जन राज्यों में 1200 से अधिक कथाएं करा चुके हैं। वे श्रीमद्भागवत, राम कथा, गौभागवत कथा, नानी बाई का मायरा, गीता सत्संग, मीरा चरित्र, गोपी गीत एवं सत्यनारायण भगवान की कथा सहज एवं सरल शैली में करने के लिए जाने जाते हैं। वे हुब्बल्ली में तीसरी बार कथा का श्रवण कराएंगे। पिछले वर्ष के अलावा करीब 14 वर्ष पहले भी वे हुब्बल्ली में कथा श्रवण करा चुके हैं।