हुबली

रक्तदान शिविर व जागरुकता कार्यक्रम, बताई रक्तदान की महत्ता

रक्तदान शिविर व जागरुकता कार्यक्रम

less than 1 minute read
रक्तदान शिविर व जागरुकता कार्यक्रम

विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर शाह दामाजी जादवजी छेड़ा मेमोरियल राष्ट्रोत्थान ब्लड सेंटर के तत्वावधान में सामूहिक रक्तदान शिविर एवं जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर में राष्ट्रोत्थान ब्लड सेंटर के प्रमुख दत्तमूर्ति कुलकर्णी ने 69वीं बार तथा वीएसवी प्रसाद ने 83वीं बार रक्तदान किया। वहीं केशव विद्यालय के प्रमुख श्रीधर जोशी ने 52वीं बार रक्तदान किया। कार्यक्रम का उद्घाटन मजेठिया फाउंडेशन ग्रुप ऑफ ऑर्गेनाइजेशन के चेयरमैन जीतेंद्र मजेठिया एवं सभी गणमान्य अतिथियों ने भारत माता को पुष्पांजलि अर्पित कर किया। हुब्बल्ली सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र के विधायक महेश टेंगिनकाई ने भी रक्तदान किया। इस मौके पर दत्तमूर्ति कुलकर्णी ने कहा कि रक्तदान करना चाहिए। उप औषधि नियंत्रक डॉ. बसवराज असंगी ने रक्तदान के महत्व के बारे में जानकारी दी। गोपालकृष्ण नेता, डॉ. नीलकांत राठौड़ सहायक औषधि नियंत्रक हुब्बल्ली, डॉ. राहुल मुंगेकर, डॉ. वीएचआई.एस.व्ही प्रसाद, डॉ. क्रांति किरण, विनोदकुमार पटवा, श्रीधर जोशी, रक्त केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस. एस. संगोल्ली, सुभाष सिंह जमादार समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Published on:
14 Jun 2024 07:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर