हुबली

संत गणपतराव का 116 वीं जयंती महोत्सव 30 से, नौ दिन तक होंगे विविध आयोजन

कई संत-महात्मा करेंगे शिरकत

less than 1 minute read

कर्नाटक के विजयपुर जिले के कन्नूर के निकट स्थित शांतिकुटीर में संंत गणपतराव महाराज की116 वी जयंती महोत्सव 30 अगस्त से 7 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। शांतिकुटीर ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष गोविंद लाल बाहेती तथा न्यासी रमेश कन्नूर ने बताया कि गणपतराव महाराज ने अनेक संत, धर्मगुरुओं को साथ लेकर भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए सुराज्य संस्थान की स्थापना की। उन्होंने बताया कि 30 अगस्त को सुबह 10 बजे दासबोध ग्रंथ का शुभारंभ होगा। उद्घाटन समारोह के अवसर पर विजयपुर ज्ञान योगाश्रम के बदावलिंग स्वामी, शनमुखारुढ़ मठ के अभिनव सिद्धारूढ स्वामी, गुरुमठ (कन्नूर) के सोमनाथ शिवाचार्य उपस्थित रहेंगे। शाम 5 बजे सूरत के स्वामी सवितानंद का प्रवचन तथा सांगली के केलकर कीर्तन प्रस्तुत करेंगे। न्यासी डॉ. सतीश कन्नूर, सतीश तिकोटी, श्रीनिवास बाहेती एवं श्रीकृष्ण सपगांवकर ने बताया कि 31 अगस्त को सिंदगी के प्रभु सारंगदेव शिवाचार्य, बेंगलूरु की डॉ.आरती वी बी तथा शाम 5 बजे बेलमट के शिवानुभव चरमूर्ति शिवरुद्र स्वामी प्रवचन देंगे। नौ दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में गदग के सदाशिवानंद स्वामी, पुत्तुरु के राम नारायन अवधानी, बेंगलूरु के तेजस्विनी अनंत कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग व संत-महात्मा एवं श्रद्धालु शामिल होंगे।

Updated on:
27 Aug 2024 07:54 pm
Published on:
27 Aug 2024 07:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर