हुब्बल्ली से अहमदाबाद के लिए विमान सेवा शुरू करने की मांग लम्बे समय से की जा रही है लेकिन इस दिशा में अब तक कोई खास प्रगति नहीं हुई हैैं। इसके साथ ही हुब्बल्ली से जोधपुर के लिए भी कई बार विमान सेवा शुरू करने की मांग उठाई जाती रही है। हुब्बल्ली से अहमदाबाद के लिए चलने वाली विमान सेवा को कोविड के बाद से बन्द कर दिया गया था। हालांकि विभिन्न कारणों से इंडिगो ने अभी तक उड़ान फिर से शुरू नहीं की है और इस गर्मी में इसे फिर से शुरू किए जाने की उम्मीद है। इंडिगो के अनुसार, अहमदाबाद रूट लूप में है और वे इस पर काम कर रहे हैं। जल्द ही वे हुब्बल्ली से अहमदाबाद के लिए एयरबस संचालित करेंगे।
शहर की एकमात्र ऑपरेटर इंडिगो काफी समय से हुब्बल्ली और मुंबई तथा हुब्बल्ली और नई दिल्ली के बीच एयरबस उड़ा रही है और इन शहरों के बीच यात्रियों का अच्छा आवागमन है। हुब्बल्ली-बेंगलूरु सेक्टर की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए इंडिगो ने अगले महीने से दोनों शहरों के बीच एक और उड़ान संचालित करने का फैसला किया है। एयरलाइन कई सालों से इस रूट पर हर सुबह और शाम दो एटीआर उड़ानें संचालित कर रही है। लेकिन इस सेक्टर की बढ़ती मांग ने इंडिगो को एक और उड़ान जोडऩे के लिए प्रेरित किया है। इस प्रकार इसने अपने ग्रीष्मकालीन शेड्यूल में नई उड़ान की घोषणा की।
हुब्बल्ली-बेंगलूरु रूट अधिक लोकप्रिय
अधिकांश समय इन रूटों पर उड़ानें ओवरबुक हो जाती हैं, क्योंकि एयरलाइन एटीआर उड़ान 78 सीटर संचालित करती है। इसलिए यात्रियों को कन्फर्म सीट पाने के लिए बहुत पहले बुकिंग करवानी पड़ती है या उन्हें परिवहन का कोई अन्य साधन चुनना पड़ता है। इंडिगो के एक अधिकारी ने बताया कि हुब्बल्ली-बेंगलूरु रूट अधिक लोकप्रिय है। भारी मांग के बाद 30 मार्च से तीसरी उड़ान शुरू की जाएगी और बिक्री अभी शुरू है। इससे यात्रियों की मांग पूरी होगी। नौकरी, व्यवसाय, शिक्षा, सरकारी काम, चिकित्सा उपचार, अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिंग फ्लाइट पकडऩे और अन्य उद्देश्यों के लिए लोग इन दोनों शहरों के बीच यात्रा करते हैं। हालांकि रोजाना दो उड़ानें हैं, लेकिन मांग दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। यहां तक कि लोगों को ट्रेनों और बसों में भी टिकट नहीं मिल पा रहे हैं। यात्री इस रूट पर एयरबस की मांग कर रहे हैं और इंडिगो ने मांग को पूरा किया है।