CG VYAPAM PET PPHT RESULT 2023: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित पीईटी एवं पीपीएचटी प्रवेश परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए है।
CG VYAPAM PET PPHT RESULT 2023: रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने पीईटी-पीपीएचटी, प्रीबीएड समेत आठ प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिए हैं। व्यापमं के अधिकारियों ने बताया कि छात्र परीक्षा परिणाम देखने के लिए व्यापमं की वेबसाइट का अवलोकन कर सकते हैं।
आपको बता दें कि पीईटी, पीपीएचटी की प्रवेश परीक्षा 25 जून और पीपीटी, प्रीएमसीए की प्रवेश परीक्षा 9 जुलाई को आयोजित हुई थी। इसी तरह से प्रीबीएड, प्रीडीएलएड की प्रवेश परीक्षा 17 जून को और प्रीबीएबीएड प्रीबीएससी बीएड की प्रवेश परीक्षा 9 जुलाई को आयोजित हुई थी।
प्रवेश प्रक्रिया का नोटिफिकेशन जारी होगा जल्द
व्यापमं द्वारा परीक्षा परिणाम जारी करने के बाद संस्थाओं ने प्रवेश प्रक्रिया की तैयारी शुरू कर दी है। प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने के लिए काउंसिलिंग का (CG Vyapam) नोटिफिकेशन 7 अगस्त के बाद जारी हो सकता है।
सीजी पीपीएचटी 2023 रिजल्ट कैसे चेक करें?
CG VYAPAM PET PPHT RESULT 2023: छात्र निम्नलिखित स्टेप्स के साथ सीजी पीपीएचटी का परिणाम आसानी से देख सकते हैं....
Step-1: vyapam.cgstate.gov.in पर जाएं।
Step--2: इसके बाद CG PPHT परिणाम 2023 लिंक या CG PPHT 2023 लॉगिन लिंक पर क्लिक करें।
Step--3: अब रोल नंबर से लॉगइन करें।
Step--4: छत्तीसगढ़ प्री फार्मेसी टेस्ट का अपना परिणाम देखें।